AEW डायनामाइट पिछले कुछ समय से WWE के NXT को लगातार रेटिंग वॉर में पीछे छोड़ रहा है। इस दौरान शो में फैंस को कई यादगार मैच और फिउड देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में इस बार भी शो में फैंस को एक सॉलिड एक्शन को देखने को मिला है। इस बार शो में न्यू विमेंस चैंपियन क्राउन हुई हैं। इसके अलावा कैनी ओमेगा और पैक के बीच रिंग में एक सॉलिड मैच देखने को मिला। इसके अलावा फैंस कई और अच्छे मैच भी देखने को मिले। तो आइये जानते हैं कि इस बार शो में क्या अच्छा हुआ और क्या बुरा: #1 अच्छा: शो में न्यू विमेंस चैंपियन क्राउन हुई हैं WHAT A MATCH AND THERE YOU HAVE IT! #AEWDynamite pic.twitter.com/JGwcDp0hYJ— All Elite Wrestling on TNT (@AEWonTNT) February 13, 2020इसमें को भी शक नही है कि रिहो कंपनी के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। लेकिन अब समय आ गया था कि कंपनी उनसे टाइटल बेल्ट ले ले। उनके टाइटल रन के दौरान उनके कमजोर किरदार की वजह से ही फैंस उनसे ज्यादा जुड़ नहीं पाए थे। उनकी भाषा की वजह से भी फैंस अभी तक उनसे जुड़ नहीं पाए है लेकिन इसके बाद उन्होंने खुद को रिंग में साबित किया है। यह भी पढ़ें: WWE लैजेंड जॉन सीना ने स्मैकडाउन में वापसी का कारण बतायाइस बार शो में उनका सामना न्यला रोज से हुआ था। इस मैच के दौरान पूरा एरीना 'this is awesome' चैंट से गूंज रहा था। इस मैच में रोज ने जीत हासिल की और वो अब विमेंस चैंपियन बन गई हैं। ऐसे में अब रिहो के पास एक बार फिर से अपने किरदार को आगे बढ़ाने और उमसे बदलाव करने का मौका होगा। वहीं रोज के पास खुद को एक टॉप स्टार के रूप में साबित करने का मौका होगा। इसके अलावा वो शो के दौरान कैनी ओमेगा के खिलाफ भी नजर आई थी। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं