AEW Dynamite, 12 फरवरी 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें

बैकस्टेज में कैनी ओमेगा और रोज
बैकस्टेज में कैनी ओमेगा और रोज

AEW डायनामाइट पिछले कुछ समय से WWE के NXT को लगातार रेटिंग वॉर में पीछे छोड़ रहा है। इस दौरान शो में फैंस को कई यादगार मैच और फिउड देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में इस बार भी शो में फैंस को एक सॉलिड एक्शन को देखने को मिला है। इस बार शो में न्यू विमेंस चैंपियन क्राउन हुई हैं। इसके अलावा कैनी ओमेगा और पैक के बीच रिंग में एक सॉलिड मैच देखने को मिला। इसके अलावा फैंस कई और अच्छे मैच भी देखने को मिले। तो आइये जानते हैं कि इस बार शो में क्या अच्छा हुआ और क्या बुरा:

#1 अच्छा: शो में न्यू विमेंस चैंपियन क्राउन हुई हैं

इसमें को भी शक नही है कि रिहो कंपनी के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। लेकिन अब समय आ गया था कि कंपनी उनसे टाइटल बेल्ट ले ले। उनके टाइटल रन के दौरान उनके कमजोर किरदार की वजह से ही फैंस उनसे ज्यादा जुड़ नहीं पाए थे। उनकी भाषा की वजह से भी फैंस अभी तक उनसे जुड़ नहीं पाए है लेकिन इसके बाद उन्होंने खुद को रिंग में साबित किया है।

यह भी पढ़ें: WWE लैजेंड जॉन सीना ने स्मैकडाउन में वापसी का कारण बताया

इस बार शो में उनका सामना न्यला रोज से हुआ था। इस मैच के दौरान पूरा एरीना 'this is awesome' चैंट से गूंज रहा था। इस मैच में रोज ने जीत हासिल की और वो अब विमेंस चैंपियन बन गई हैं। ऐसे में अब रिहो के पास एक बार फिर से अपने किरदार को आगे बढ़ाने और उमसे बदलाव करने का मौका होगा। वहीं रोज के पास खुद को एक टॉप स्टार के रूप में साबित करने का मौका होगा। इसके अलावा वो शो के दौरान कैनी ओमेगा के खिलाफ भी नजर आई थी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#4 बुरा: विमेंस डिविजन में बेबीफेस की कमी

Who among this field of women could challenge Nyla Rose?

शो में अब रोज विमेंस चैंपियन बन गई हैं। इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि वो अब कुछ समय रिहो के साथ फिउड में रहेंगी। हालांकि फैंस किसी और बेबीफेस को उनके खिलाफ रिंग में देखना चाह रहें है लेकिन इसके बाद भी बेबीफेस की कमी की वजह से ही वो अभी किसी और बड़े फ्यूड का हिस्सा नहीं बन पाई हैं। उम्मीद की जा सकती है कि कंपनी आने वाले समय में उनके और डॉ. ब्रिट बेकर के बीच फिउड शुरू कर सकती हैं।

#3 अच्छा: इनर सर्किल में नये सदस्य का जुड़ना

इनर सर्किल कंपनी के इस समय सबसे बड़े हील ग्रुप में से एक हैं। इस बार उन्होंने अपने ग्रुप एक और नया स्टार जोड़ लिया है। अब इस ग्रुप में जेफ कोब भी जुड़ गए हैं। उनके ग्रुप से जुड़ने के बाद से ही अब उनके और जॉन मोक्सली के बीच फिउड शुरू हो गया हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि कंपनी किस तरह से इस फिउड को आगे बुक करती हैं।

#2 बुरा: जंगल बॉय के खिलाफ MJF का क्लीन विक्ट्री हासिल न करना

MJF इस समय कंपनी के सबसे बड़े हील स्टार हैं। लोग उन्हें लगातार बू कर रहें हैं और इस समय कोडी रोड्स के खिलाफ फिउड में हैं। इसके बाद भी कंपनी उन्हें जंगले बॉय के खिलाफ अच्छी तरह से बुक नहीं किया और उन्हें इस मैच में अपने साथी की मदद से जीत हासिल करनी पड़ी हैं जबकि जंगल बॉय इस समय किसी भी तरह के बड़े फिउड का हिस्सा नहीं थे और उनके हारने से भी कोई खास असर उन पर नहीं पड़ता।

#1 अच्छा/बुरा: कैनी ओमेगा और पैक के बीच आयरन मैच

इसमें कोई भी शक नहीं है कि ओमेगा NJPW में बड़े स्टार की तरह ही बुक किये जा रहे थे लेकिन AEW उनका रन अभी तक कुछ ख़ास नहीं रहा है। उनके और पैक के बीच शो में 30 मिनट का आयरन मैच हुआ। इस मैच में दोनों ही स्टार्स रिंग में एक सॉलिड मैच फैंस के सामने रखा लेकिन कंपनी इस मैच को आने वाले समय में पीपीवी में भी करा सकती हैं। इसके अलावा इस मैच में भी लगातार ऐड आ रहे थे, जिस वजह से ये मैच उतना प्रभाव नहीं बना सका, जितना ये मैच एक स्पेशल इवेंट में बना सकता था।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications