AEW के पहले दो शो काफी अच्छे थे और फैंस को भी पीपीवी पसंद आये थे। आज हुआ फाइट फोर द फॉलन भी शानदार रहा लेकिन फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया। 'डबल और नथिंग' और 'फायटर फेस्ट' के बाद AEW का यह तीसरा शो था। फाइट फोर द फॉलन बुरा नहीं था लेकिन इसमें ज्यादा कुछ खास नहीं था। अंतिम कुछ मैच बहुत ही शानदार थे और शो की शुरुआत में AEW ने थोड़ी गलती कर दी। कल एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी है और अब डब्लू डब्लू ई (WWE) के पास AEW को पहली बार पछाड़ने का अच्छा मौका है।ये भी पढ़ें:- AEW Fight For The Fallen रिजल्ट्सAEW के शो में कई सारी अच्छी चीज़े भी थी और कई सारी बुरी भी। इसलिए हम बात करने वाले हैं फाइट फोर द फॉलन पीपीवी की 3 अच्छी और 3 बुरी चीज़ों के बारे में।#1 अच्छी बात: शो की सेटिंग और लाइटिंगHow do you like the inside?#aew #allelitewrestling #wrestling #FightForTheFallen #WrestlingCommunity pic.twitter.com/CmdccFluOd— All Elite Podcast (@AllElitePod) July 13, 2019अगर हम WWE के अलावा किसी और प्रमोशन को देखते हैं तो एक अलग ही फीलिंग आती है। इंडीज के शो में सेटअप और एंट्रेंस ज्यादा कुछ खास नहीं रहती लेकिन AEW में ऐसा कुछ नहीं था।AEW ने अपने तीनों पीपीवी का अच्छे से दिखाया। पूरे शो को अच्छा और WWE से प्रतियोगिता के लायक तैयार किया। AEW को इसके लिया श्रेय जरूर जाता है।#1 बुरी बात: रेसलिंग जगत का सबसे फनी बोचDr Britt Baker just did a hot tag for the WRONG partner lmaoooo wow #AEW #FightForTheFallen #AEWFightfortheFallen pic.twitter.com/CrF0XUZ8nX— Mr. Exxtra (@MrExxtra) July 13, 2019ब्रिट बेकर के पास AEW की शार्लेट बनने के लिए हर एक चीज़ मौजूद है। उनके पास अच्छा रेसलिंग स्टाइल और लुक्स हैं लेकिन आज उन्होंने एक बहुत ही बड़ी गलती कर दी।दरअसल, अपना मूव खत्म करने के बाद उन्हें उनकी पार्टनर रिहो को टैग करना था लेकिन वह रिंग की दूसरी और अपनी प्रतिद्वंदी को टैग करने चली गईं। जबतक उन्हें पता चलता तब तक तो फैंस को इस बड़े बोच का अंदाजा हो गया था।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं