#2.अच्छी बात: MJF का कोडी रोड्स को धोखा देना
जहां सभी लोग इस शो के मेन इवेंट के बारे में बात कर रहे हैं लेकिन सच्चाई तो यह है कि MJF का कोडी रोड्स को धोखा देना इस शो की सबसे बड़ी हैडलाइन रहा। इस मैच के दौरान MJF, कोडी रोड्स की मदद के लिए रिंगसाइड पर मौजूद थे, लेकिन इस मैच के दौरान उन्होंने कोडी को धोखा देते हुए उनपर तौलिया फेंक दिया जिसका फायदा उठाते हुए जैरिको यह मैच जीत गए। इस मैच के बाद कोडी से माफी मांगने का नाटक करते हुए MJF ने कोडी को लो ब्लो दे दिया। उम्मीद है कि इस धोखे के बाद हमें इन दोनों के बीच फ्यूड देखने को मिल सकता है।
#2.बुरी बात: The Buy-In मैच
बिया प्रिस्टली और ब्रिट बेकर का यह मैच ठीक-ठाक रहा लेकिन अगर इस मैच को शो के बाकी मैचों से तुलना करे तो यह काफी साधारण मैच था और फैंस शायद ही ऐसे मैच देखने के लिए एरीना में आना पसंद करेंगे।
इस मैच में स्टोरीलाइन की साफ कमी देखने को मिली और अगर AEW चाहती है कि दर्शक ब्रिट बेकर के मैचों में रूचि ले तो उन्हें बेकर को किसी अच्छे स्टोरीलाइन का हिस्सा बनाना होगा।