#3.अच्छी बात: द विमेंस चैंपियनशिप मैच
अब जबकि शो का पहला विमेंस मैच काफी निराशाजनक रहा लेकिन इसके उल्ट दूसरा मैच काफी शानदार रहा। यह मैच एक टीचर और स्टूडेंट के बीच का मैच था जहां रिहो स्टूडेंट थी और सकुरा टीचर।
AEW डायनामाइट में इन दोनों के रिलेशनशिप से काफी लोगों को परेशानी हुई लेकिन इस पीपीवी में इन दोनों ही सुपरस्टार्स ने अच्छा काम किया। इस मैच के दौरान रिहो ने सकुरा पर दबदबा बनाया रखा और अंत में सकुरा को हराकर अपना टाइटल डिफेंड करने में सफल रही।
#3.बुरी बात: एक अनचाहा मैच
यह बुरा मैच नहीं था लेकिन यह उन कुछ मुकाबलों में से था जिसे इस शो के मैच कार्ड कार्ड में जगह न देकर AEW डायनामाइट के लिए बचा कर रखना चाहिए था
इस मैच में स्टोरीलाइन की कमी दिखी और अगर AEW समय लेकर इस फ्यूड को अच्छे से बिल्ड कर किसी और शो में कराता तो यह मैच काफी शानदार हो सकता था।
#4. अच्छी बात: बेहतरीन ओपनिंग मैच
हमलोग जानते हैं कि द यंग बक्स और सैंटेना & ऑर्टिज का मैच इस शो को हैडलाइन कर सकता था। लेकिन इस शो की शुरुआत इन दोनों बेहतरीन टैग टीम के बीच हुई। इस मैच के दौरान इन दोनों ही टीमों से शानदार एक्शन देखने को मिला। इस मैच में सारी चीजें काफी तेजी से हुई और इस मैच के दौरान दोनों ही टीमों ने अपना दबदबा बनाए रखा लेकिन अंत में सेंटेंना और ऑर्टिज ने अपना फिनिशर लगाकर मैच जीता।