AEW Fyter Fest हमारी नजर में निश्चित रूप से डबल और नथिंग जैसा नहीं था। क्या शो अच्छा नहीं था? हम ऐसा कह सकते हैं क्योंकि ब्रॉडकास्ट में ऐसा लगा कि बहुत सी अच्छी और बुरी चीजें हुईं। उन मैचों को बनाने में जिनके लिए आपके पास बिल्डअप ना हो काफी मुश्किलें होती हैं, लेकिन जब साप्ताहिक शो शुरु हो जाएगा तो ये चीजें अपने आप खत्म हो जाएंगी।Fyter Fest ऐसा शो था जिसको सभी ने एंजॉय किया, लेकिन कुछ मौकों पर हमें ऐसा लगा कि शो नीरस है। एक नजर शो की अच्छी औौर बुरी चीजों पर। #1 अच्छी बात: मोक्सली ने साबित किया कि वह अब डीन एम्ब्रोज़ नहीं रहे हैंIt's absolute carnage in the ring between @JonMoxley and @JANELABABY here at #FyterFest.Watch it now on @FiteTV: https://t.co/kDgEfIkSyu pic.twitter.com/raQYBn8wiU— ITV Wrestling (@ITVWrestling) June 30, 2019Fyter Fest पर इस सवाल का जवाब शानदार तरीके से दिया गया कि अब जॉन मोक्सली वास्तविक रूप में आ गए हैं और वह डीन एम्ब्रोज़ नहीं रहे हैं। मोक्सली ने रिंग के नीचे मौजूद तमाम तरीके के हथियार निकाले और उनका इस्तेमाल करके उन्होंने जोई जनेला को बुरी तरह से पीटा।जिम रॉस ने कहा था कि जनेला काफी खतरनाक रैसलिंग करते हैं और वह बेहद घातक रैसलर हैं। मोक्सली ने शानदार परफॉर्मेंस दी। जनेला को इस तरह पीटकर मोक्सली ने साबित कर दिया कि एम्ब्रोज़ का किस्सा खत्म हो चुका है और मोक्सली कोई पीजी कैरेक्टर नहीं हैं।#1 बुरी बात: कुर्सी से सिर पर हमला करनाThe crowd chants for overtime but @Perfec10n has turned up and has other ideas, smashing @CodyRhodes in the head with a chair! Why, Shawn? Why?#FyterFest on @FiteTV: https://t.co/kDgEfIkSyu pic.twitter.com/q5rRbReqZh— ITV Wrestling (@ITVWrestling) June 30, 2019यह बात अच्छी है कि शॉन स्पीयर्स को ज़्यादा समय दिया जा रहा है क्योंकि वह AEW में WWE से ज़्यादा प्रभावी साबित होंगे। हालांकि, हम यह देखना बिल्कुल पसंद नहीं करेंगे कि लोग एक-दूसरे को स्टील चेयर से सिर पर मारें।भले ही लोग कहते हैं कि WWE इन दिनों काफी रक्षात्मक हो चुकी है, लेकिन ऐसा करके उन्होंने सही काम किया है क्योंकि किसी को नहीं पता कि ये स्टील शॉट परफॉर्मर को भविष्य में कितनी दिक्कत दे सकते हैं। इस तरह के मूव्स का असर काफी खतरनाक हो सकता है। पूरे शो का यह सबसे डरावना लम्हा था।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं