#2 अच्छी बात: दुनिया के 6 बेस्ट रैसलर्स का मुकाबला
क्या होता है जब आप दुनिया के 6 बेस्ट रैसलर्स को एकसाथ रिंग में उतार देते हैं। ऐसा करने पर वे रैसलर्स रिंग में ऐसा मुकाबला देते हैं, जिसे लंबे समय तक याद रखा जा सके। द एलीट बनाम द लूचा ब्रोज़ और लेरेडो किड का मुकाबला पूरे शो का सबसे तगड़ा मैच था।
सभी ने इस मैच के अच्छा होने की उम्मीद की थी, लेकिन इस मुकाबले ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया। पूरे मुकाबले के दौरान 'fight forever' के चैंट्स लग रहे थे क्योंकि मुकाबला था ही इतना बढ़िया कि लोग इसे खत्म होने नहीं देना चाहते थे।
#2 बुरी बात: बिना एडवर्टाइज वाला मैच?
हम यह नहीं कह रहे कि एली का काइली रे को रिप्लेस करना हमें अच्छा नहीं लगा क्योंकि हम भी एली के फैन हैं। हम इस बात से आश्चर्यचकित हैं कि AEW ने काइली रे को बिना किसी फैनफेयर के रिप्लेस कर दिया।
हमारा कहना है कि उन्हें इससे एक स्टोरीलाइन बनानी चाहिए थी क्योंकि उनके पास ऐसा करने का मौका था। हम उम्मीद करते हैं कि काइली पूरी तरह से ठीक हों क्योंकि ज़्यादातर लोगों की तरह हमारे लिए भी लेवा बेट्स और एली के मुकाबले का कुछ खास मतलब नहीं था।
Published 30 Jun 2019, 12:28 IST