#3 अच्छी बात: ट्रिपल थ्रेट मैच ने एक बार फिर किया सबको हैरान
ज़्यादातर लोगों को यह बात नहीं पता है कि रिहो वह रैसलर हैं जिन्होंने केनी ओमेगा के टीम बनाकर रैसलिंग की है। उसके बाद से ही ओमेगा उनके बड़े वाले फैन बन गए थे और डबल ऑर नथिंग पर सिक्स-विमेंन टैग टीम मुकाबले के लिए सिक्स जोशीज को बुलाए जाने के पीछे का कारण भी वही था।
रिहो और यूका साकाजाकी इस मुकाबले में शानदार थीं तो वहीं नायला रोज़ ने भी दमदार प्रदर्शन किया। फैंस के लगातार चीयर करने से पता चलता है कि उन्हें विमेंस रैसलर्स का यह मैच कितना पसंद आया।
#3 बुरी बात: द लाइब्रेरियन
प्रो रैसलिंग में बहुत सी बेवकूफी वाली चीजें देखने को मिलती हैं। हमें यह सही लग सकता है कि मैच से पहले माइकल नाकाजावा अपने शरीर पर तेल लगा रहे हैं क्योंकि यह उनके मैच से जुड़ा हुआ है। ईमानदारी से कहें तो हमें लाइब्रेरिन वाली गिमिक बिल्कुल समझ नहीं आई। यह ना तो मजाकिया है और ना ही दिलचस्प और यही कारण था कि क्राउड में से भी कोई इस गिमिक को लेकर रिएक्ट नहीं कर रहा था।