पिछले दो हफ्तों से मंडे नाइट रॉ के एपिसोड काफी निराशजनक रहे। फैंस को यकीन नहीं हो रहा था कि उन्हें मंडे नाइट रॉ के इतने खराब एपिसोड देखने को मिल रहे हैं। लगातार दो हफ्तों के बाद इस हफ्ते हुए मंडे नाइट रॉ के एपिसोड से फैंस को उम्मीद थी कि WWE इस एपिसोड को पहले के मुकाबले थोड़ा बेहतर बनाएगा। पूरा शो देखने के बाद हम कह सकते हैं कि रॉ का इस हफ्ते का शो पिछले कुछ हफ्तों के मुकाबले थोड़ा बेहतर था।शो के दौरान फैंस को कई मुकाबले देखने को मिले जो कि ठीक-ठीक थे। हम इन मुकाबलों को यादगार मुकाबले तो नहीं कह सकते हैं लेकिन इन मुकाबलों ने शो को खराब होने से जरूर बचा लिया। मंडे नाइट रॉ से रोमन रेंस के जाने के बाद रॉ ब्रांड अभी भी स्टार पॉवर की कमी से जूझ रहा है।रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान कई अच्छी चीजें देखने को मिली तो कई बुरी चीजें भी। हर हफ्ते की तरह हम इस हफ्ते भी रॉ के शो की कुछ अच्छी और बुरी बातें लेकर आए हैं। तो आइए बिना किसी देरी के आइए एक नजर डालते हैं रॉ के शो में हुई अच्छी और बुरी बातों पर।अच्छी बात: सैथ रॉलिंस का प्रोमोरॉ के इस हफ्ते की शुरूआत सैथ रॉलिंस ने अपने प्रोमो से की। सैथ रॉलिंस कंपनी के ऐसे सुपरस्टार हैं जो ना केवल अपने शानदार मुकाबलों के लिए बल्कि शानदार माइक स्किल के लिए भी जाने जाते हैं। रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में सैथ रॉलिंस ने शानदार प्रोमो कट किया।This Raw has actually not been that bad. #WWE #RAW— Anirban Banerjee (@lostbookthief) December 11, 2018उनके प्रोमो के दौरान बैरन कॉर्बिन भी मौजूद थे। दोनों सुपरस्टार्स के बीच इस दौरान काफी गहमागहमी देखने को मिलती है जिसे फैंस ने काफी पसंद किया। हमारे ख्याल से शो की इस तरह से शुरूआत फैंस को पूरा शो देखने के लिए मजबूर कर देता है।रॉ से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें।