WWE Raw, 18 मार्च 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें

Enter caption

बुरी: कर्ट एंगल का रिटायरमेंट मैच

kurt angle will be facing baron corbin in his retirement match

हम सभी इस बात से वाकिफ़ हैं कि नए रैसलर्स को पुश देना भी WWE की अन्य प्राथमिकताओं में से एक है। लेकिन कर्ट एंगल का रैसलमेनिया में होने वाला रिटायरमेंट मैच इस कदर इस रणनीति का शिकार बन जायेगा, यह शायद किसी ने नहीं सोचा था।

कर्ट एंगल एक महान रैसलर रहे हैं और उनका रिटायरमेंट मैच ख़ास हो सकता था। परन्तु अब बैरन कॉर्बिन की इस मैच में मौजूदगी से मेरा WWE पर से विश्वास उठने लगा है।

अच्छी: मेन इवेंट

seth rollins vs drew mcintyre

सैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर ने जाहिर तौर पर एक अच्छा मैच लड़ा। रॉ की मेन इवेंट को क्राउड द्वारा बेहद पसंद किया गया और यह मैच इसका हक़दार भी था।

ब्रॉक लैसनर का आख़िरी लम्हों में बाहर आना ख़ास तो नहीं रहा। लेकिन सैथ रॉलिंस और लैसनर के बीच फिउड को और भी गर्म करने के लिए यह जरुरी था। यह अच्छी बात है कि सैथ रॉलिंस को 'द शील्ड' से अलग कर दिया गया है, जिससे वो लैसनर के खिलाफ मैच पर अपना ध्यान केन्द्रित कर सके।