अच्छी: कर्ट एंगल बनाम चैड गेबल
कर्ट एंगल और चैड गेबल के इतिहास पर यदि आप गौर फरमाएंगे, तो आपको पता चलेगा कि इन दोनों के बीच कितनी समानताएं हैं।
इस हफ्ते रॉ में चैड गेबल को उस सुपरस्टार के खिलाफ रिंग में लड़ने का मौका मिला जिसे वे अपना आइडल मानते हैं। सोचिये यदि कर्ट एंगल भी चैड गेबल की ही उम्र के होते, तो यह मैच और भी बेहतरीन हो सकता था।
अब कयास लगाये जा रहे हैं कि रैसलमेनिया तक कर्ट एंगल अपने सभी मैच जीतने वाले हैं। वहीँ संभावनाएं अत्यधिक हैं कि इस महान रैसलर को अपने अंतिम मैच में हार का सामना भी करना पड़ सकता है।
बुरी: ब्रॉक लैसनर का बार बार स्क्रीन पर नजर आना
WWE यूनिवर्सल चैंपियन का रॉ में मौजूद होना WWE के लिए अच्छा ही तो है। लेकिन लैसनर का बार बार बाहर आना और एक बार भी हाथापाई न होना, क्रिएटिव टीम की ख़राब रणनीति को उजागर करता है।
रॉलिंस की एंट्री के दौरान लैसनर को कमजोर दिखाने का पैंतरा, मुझे लान्हीं लगता कि यह एक अच्छी और सफल रणनीति रही है। अगले सप्ताह 'द बीस्ट' रॉ में मौजूद होते हैं, तो कम से कम उनका एक्शन सीन तो देखने को मिलना ही चाहिए।