# WWE 24/7 चैंपियन कार्मेला- अच्छा/बुरा
Ad

कार्मेला को 24/7 चैंपियन बनाने के पीछे का अच्छा पहलू यह है कि अब अगले कुछ सप्ताह तक विमेंस सुपरस्टार्स के पास भी 24/7 चैंपियन बनने का मौका होगा। कार्मेला ऐसी केवल पांचवीं WWE विमेंस सुपरस्टार बनी हैं जिन्होंने यह टाइटल अपने नाम किया हो।
Ad
साथ ही साथ इसकी खराब बात यह है कि पिछले सप्ताह उन्होंने साशा बैंक्स और बेली से शार्लेट को बचाया था। शार्लेट के साथ उन्हें जोड़ना और फिर अचानक से 24/7 टाइटल ने इस पूर्व चैंपियन के किसी दूसरी स्टोरीलाइन में शामिल होने के दरवाजे बंद कर दिए हैं।
Ad
चौंकाने वाली बात यह भी है कि आर ट्रुथ ने भी कार्मेला को हराने का प्रयास नहीं किया जिससे वो 20वीं बार 24/7 चैंपियनशिप अपने नाम कर सकते थे।
यह भी पढ़ें: 4 बड़ी चीजें जो इस हफ्ते रॉ के जरिए WWE ने इशारों-इशारों में बताई
Edited by PANKAJ JOSHI