रॉ के इस हफ्ते के शो का समापन हो चुका है। इस हफ्ते हुए रॉ के एपिसोड में कंपनी ने कई शानदार चीजों की बुकिंग की। शो में एक बार फिर द फीन्ड की जबरदस्त एंट्री हुई। द फीन्ड यानी ब्रे वायट ने न केवल ब्रॉन स्ट्रोमैन पर बुरी तरह से अटैक किया बल्कि सैथ रॉलिंस भी उनसे बुरी तरह से डरते हुए नज़र आए।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनका विलन बनने के बाद करियर बन गया और 2 जिनका बर्बाद हो गयाडब्लू डब्लू ई (WWE) जिस तरह द फीन्ड की बुकिंग कर रही है उससे एक बात तो साफ है कि आने वाले समय में हमें द फीन्ड और भी खतरनाक अवतार में नज़र आने वाले हैं। इस हफ्ते रॉ में हुए मुकाबलों और सैगमेंट को देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि आने वाले हफ्तों में फैंस को कई धमाकेदार चीजें देखने को मिलने वाली हैं।कंपनी ने शो के दौरान इशारों-इशारों में कई बड़ी बातें भी कह दी जिन्हें नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता है। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 4 बड़ी चीजों पर जो WWE ने रॉ में इस हफ्ते इशारों-इशारों में बता दी। चैड गेबल और बैरन कॉर्बिन की लड़ाई हैल इन ए सैल तक चलेगीचैड गेबल और बैरन कॉर्बिनकिंग ऑफ द रिंग बनने के बाद भी बैरन कॉर्बिन की दुश्मनी चैड गेबल के खिलाफ जारी है। दोनों सुपरस्टार्स की कैमस्ट्री अभी तक बेहद शानदार रही है। इस हफ्ते रॉ में एक बार फिर दोनों सुपरस्टार्स ने धमाकेदार मुकाबला दिया।इस बार चैड गेबल ने बैरन कॉर्बिन को हरा दिया और अपनी पिछली हार का बदला भी ले लिया। लेकिन इनकी दुश्मनी अभी खत्म नहीं हुई है। इस हफ्ते रॉ में जिस तरह से इनके मुकाबले को डिस्क्वालिफेशन के जरिए खत्म किया गया है उससे एक बात साफ है कि इनकी दुश्मनी कंपनी के अगले पीपीवी हैल इन ए सैल तक जाने वाली है।King @BaronCorbinWWE lays out @WWEGable with BRUTAL attack on #RAW! pic.twitter.com/i4yMn2fxwr— WWE (@WWE) September 24, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं