WWE Raw, 24 जून 2019: शो की सबसे अच्छी और बुरी बातें

रोमन रेंस पर अटैक करते हुए ड्रू मैकइंटायर
रोमन रेंस पर अटैक करते हुए ड्रू मैकइंटायर

# बुरा- कोफ़ी किंग्सटन का दोनों शो पर नजर आना

WWE वाइल्डकार्ड रूल के जरिए लगातार नई चीजें करने की कोशिश कर रही है, मगर वर्ल्ड टाइटल्स के साथ इस नए नियम को जोड़ना कुछ हद तक ठीक नहीं है। सच कहें तो यह मिड-कार्ड डिवीज़न तक ही सीमित रहना चाहिए ना कि वर्ल्ड टाइटल्स को भी इसमें घसीटा जाए।

कोफ़ी किंग्सटन के प्रदर्शन में कोई कमी नहीं है, वो जिस चीज के लिए जाने जाते हैं, वही कर रहे हैं। नाइंसाफ़ी हो रही है तो WWE चैंपियनशिप बेल्ट के साथ क्योंकि दोनों शो में कंपनी के सबसे बड़े टाइटल का नजर आना एक अच्छा फैसला तो कतई नहीं है।

यह भी पढ़ें: चैंपियन बनने के बाद पहले ही मैच में रिकोशे की हार के 5 बड़े कारण

# एबी द विच का सरप्राइज़ अपीयरेंस

मिज टीवी हमेशा से अच्छा ही साबित होता आया है मगर इस सप्ताह मिज के साथ आर ट्रुथ और कार्मेला का मौजूद होना इसे और भी दिलचस्प बना रहा था।

इस सैगमेंट की सबसे खास बात यह रही कि एंट्री के दौरान लगातार 'एबी द विच' की नजर मिज पर बनी हुई थी। यानी इससे यह अब तय हो चला है कि जब भी ब्रे वायट के इस नए कैरेक्टर का डेब्यू होगा, तो मिज को उनसे बचकर रहने की जरूरत होगी।