स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स में रिकोशे ने समोआ जो को हराते हुए अपना पहला WWE टाइटल जीता था। इसी के साथ चीजें साफ हो चली थी कि रिकोशे को अभी और भी बड़ा पुश मिलने वाला है। नए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन की जीत से बैकस्टेज उन्हें सभी बधाई देते भी नजर आए और ट्रिपल एच भी काफी खुश दिखाई दिए।चैंपियन बनने से अगली ही रॉ में उनका सामना पूर्व वर्ल्ड चैंपियन एजे स्टाइल्स से हुआ। एजे स्टाइल्स से उन्हें कड़ी टक्कर मिलनी थी यह तो तय था लेकिन स्टाइल्स को चैंपियन पर मिली क्लीन जीत ने सवाल खड़े कर दिए हैं।आख़िर विंस मैकमैहन ने ऐसा क्यों होने दिया। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही पांच कारण आपके सामने रखने वाले हैं जो बताते हैं कि रिकोशे को चैंपियन बनने के बाद पहले ही मैच में हार क्यों मिली है।यह भी पढ़ें: डीन एम्ब्रोज़ ने बताया कि वो अब जींस पहनकर फाइट क्यों नहीं करते#5 टाइटल मैच ना होने के कारणDon't mind them, @KingRicochet...#RAW @LukeGallowsWWE @KarlAndersonWWE pic.twitter.com/JkW3LgzFOj— WWE (@WWE) June 25, 2019यह पहले से ही तय हो चुका था कि यह एक नॉन-टाइटल मैच होने वाला है, जो कि रिकोशे की हार का साफ़, स्पष्ट और सबसे बड़ा कारण रहा। एनाउंसमेंट में कहा गया था कि,"एजे स्टाइल्स और रिकोशे के बीच मैच लड़ा जाएगा लेकिन यह चैंपियनशिप मैच नहीं होगा। क्या रिकोशे अपनी जीत की लय कायम रख पाएंगे या फिर स्टाइल्स यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल के लिए अपना दावा मजबूत करेंगे। या फिर समोआ जो को अभी भी चैंपियनशिप बेल्ट गंवाने के कारण बुरा महसूस हो रहा है।"चाहे नए चैंपियन को टाइटल गंवाने का डर नहीं था मगर किसी चैंपियन की क्लीन हार कोई अच्छी बात नहीं है और इसका असर रिकोशे के आने वाले मैचों पर पड़ सकता है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं