डीन एम्ब्रोज ने बताया कि वो अब जींस पहनकर फाइट क्यों नहीं करते?

डीन एम्ब्रोज़
डीन एम्ब्रोज़

पूर्व WWE सुपरस्टार डीन एम्ब्रोज़ उर्फ जॉन मोक्स्ली ने कुछ महीने पहले ही इंडिपेंडेंट सर्किट का हिस्सा बनने का फैसला किया था, जो कि संभवतः विंस मैकमैहन के लिए एक बहुत बड़ा झटका रहा। मोक्स्ली मौजूदा IWGP यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन हैं।

उनसे हाल ही में एक सवाल पूछा गया कि अब वो जींस में फाइट क्यों नहीं करते। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा है कि,"मेरे सामने पहले यही आइडिया रखा गया कि मेरा लुक उसी तरह का रहे जिस तरह WWE में हुआ करता था। मैंने इसके बारे में थोड़ा सोचा लेकिन मुझे लगा कि जिस किरदार में मैं पहले भी काम कर चुका हूं उसमें मुझे थोड़ा बदलाव करना चाहिए। सच कहूं तो WWE के किरदार से बाहर आने के बाद मुझे खुद में काफी बदलाव महसूस हुए हैं और जींस में ना लड़ना भी उन्हीं में से एक है। वैसे भी सूमो हॉल एक बेहतरीन जगह है जहां बड़े से बड़े रैसलर को भी फाइट करने में अच्छा महसूस होता है।"

ये भी पढ़ें:- WWE को लगा बड़ा झटका, 6-9 महीनों के लिए बाहर हुआ बड़ा सुपरस्टार

उनसे आगे यह भी पूछा गया कि NJPW के लिए सूमो हॉल में लड़ना और WWE में लड़ना, इन दोनों में सबसे बड़ा फर्क क्या है। मोक्सली ने कहा कि,"मैं अपने लुक में बदलाव करना चाहता था क्योंकि जितना समय भी मैंने WWE में गुजारा था, उस पूरे दौर में मैंने जींस पहनकर फाइट की। मुझे एक स्ट्रीट फाइटर की तरह दिखना था। जींस में किसी को भी कम्फ़र्ट फील नहीं होता, आपको पसीना ज्यादा आता है, मूव्स अच्छे ढंग से नहीं लगते। अब शॉर्ट्स पहनकर लड़ने में वाकई में अच्छा फील हो रहा है।"

अब ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे मोक्सली कभी WWE में वापस ना जाने का प्लान बना रहे हैं। यदि यह सच है तो संभव ही मिस्टर मैकमैहन के लिए यह बहुत बड़ा झटका है, साथ ही साथ द शील्ड भी कभी साथ नहीं आ पाएगी।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं