# बुरा- EC3 और सैड्रिक एलैक्जेंडर का 24/7 टाइटल फ्यूड में शामिल होना
24/7 अपनी लॉन्चिंग के बाद से ही लोगों के चेहरे पर खुशी ला रही है। मूल रूप से इस नए टाइटल को लोअर-मिड-कार्ड सुपरस्टार्स के लिए लॉन्च किया गया था। लेकिन EC3 और सैड्रिक एलैक्जेंडर लोअर-मिड-कार्ड सुपरस्टार तो बिलकुल नहीं हैं।
EC3 और सैड्रिक एलैक्जेंडर मेन रोस्टर में आने के बाद अपने उस रुतबे को गंवा चुके हैं, जिसके लिए उन्हें जाना जाता था। ड्रेक मैवरिक का इस फ्यूड में शामिल होने का कारण समझ में आता है लेकिन EC3 और सैड्रिक के साथ वाकई में WWE अन्याय कर रही है।
यह भी पढ़ें: 5 बड़ी चीजें जो WWE ने इस हफ्ते रॉ में इशारों-इशारों में बताई
# अच्छा- द अंडरटेकर की सरप्राइज़ एंट्री
रोमन रेंस टू-ऑन-वन हैंडीकैप मैच में शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर का सामना करने रिंग में उतरे। हील टीम ने इसका पूरा फायदा उठाया और द बिग डॉग की जमकर धुनाई कर डाली।
शेन कोस्ट-टू-कोस्ट लगाने ही वाले थे, तभी अरीना में अंधेरा छा गया, उजाला हुआ तो रिंग में द डैडमैन खड़े हुए थे। अंडरटेकर को देख क्राउड़ का रिएक्शन देखने वाला लम्हा रहा। अब एक्सट्रीम रूल्स में शेन मैकमैहन-ड्रू मैकइंटायर की टीम का मुक़ाबला रोमन रेंस-अंडरटेकर की टीम से होना है।