रॉ के एपिसोड में कई सारी अच्छी चीज़ें हुई। यह स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स के बाद का पहला शो था और इसने फैंस को बिल्कुल भी निराश नहीं किया होगा। लगातार रॉ के 2 अच्छे एपिसोड का होना काफी ज्यादा मुश्किल है लेकिन अब WWE ने बढ़िया काम किया।
पिछले कुछ महीनों के रॉ-स्मैकडाउन और आज के शो की तुलना की जाए तो WWE ने बहुत सुधार किया है। इसके अलावा सऊदी अरब के शो के बाद WWE ने अपने पीपीवी में भी सही चीज़ें की और उसे भी यादगार बनाया। आज कई सारे अच्छे रैसलिंग मैच हुए जिसने इस एपिसोड में जान डाल दी।
इसके अलावा WWE ने अब नई स्टोरीलाइन की शुरुआत भी कर दी। रॉ के एपिसोड में WWE ने अपने आने वाले पीपीवी के लिए 2 बड़े टैग टीम मैचों की भी घोषणा कर दी। पहला बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस बनाम लेसी इवांस और बैरन कॉर्बिन टैग टीम मैच है। जिसका विजेता चैंपियन कहलाएगा। दूसरा एक टैग टीम मैच होगा जिसमें द अंडरटेकर-रोमन रेंस का मुकाबला शेन मैकमैहन-मैकइंटायर से होगा।
इसके अलावा भी ऐसी कई सारी चीज़ें थी जो WWE ने रॉ के एपिसोड में इशारों-इशारों से फैंस को बताई। इसलिए हम 5 चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं जो WWE ने रॉ के एपिसोड में फैंस को इशारों में बताने की कोशिश की।
ये भी पढ़ें:- द अंडरटेकर ने Raw में धमाकेदार वापसी करते हुए रोमन रेंस को बचाया
#5 ब्रे वायट की जल्द वापसी होने वाली है
रॉ के एपिसोड में हमें इस बार ब्रे वायट का सैगमेंट देखने को नहीं मिला, फैंस को लग रहा है कि WWE ने पिछले हफ्ते फायरफ्लाई फन हाउस का अंतिम एपिसोड दिखाया था। रॉ के एपिसोड में 2 बार WWE ने वायट की वापसी के बारे में टीज़ किया।
पहला मौका मिज़ के एक सैगमेंट के दौरान आया जब वह बैकस्टेज से आ रहे थे उस समय उनके पीछे एबीगैल दिखाई दे रहा है जो फायरफ्लाई फन हाउस का सदस्य है। इसके अलावा जब कोफी बैकस्टेज थे तब वायट के सैगमेंट का एक कैरेक्टर मर्सी भी दिखाई दे रहा है। आप कोफी की इस फोटो में देख सकते हैं। इससे साफ पता चल रहा है कि WWE बार-बार उनकी वापसी के बारे में टीज़ कर रही है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं