प्रो रैसलिंग जगत में एक बहुत दुःखद खबर निकल कर आ रही है। कुछ समय पहले पता चला कि पूर्व ICW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन की मृत्यु हो गयी है। दरअसल, इस रैसलर का नाम लायनहार्ट है और वह ब्रिटिश प्रो रैसलिंग के टॉप रैसलर्स में से एक थे। कुछ समय पहले ICW ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से बताया कि लायनहार्ट अब इस दुनिया में नहीं रहे। 36 साल के इस रैसलर ने UK में अपनी रैसलिंग से काफी ज्यादा नाम कमाया था और उन्होंने कई सारी चैंपियनशिप भी जीती थी। वह इनसैन चैंपियनशिप रैसलिंग (ICW) में टॉप स्टार थे।We are heartbroken to learn of the tragic death of ICW World Heavyweight Champion, Adrian ‘Lionheart’ McCallum. Adrian was a mainstay of ICW and British professional wrestling. Most importantly, he was our friend. His passing leaves a huge hole in the lives of those who knew him. pic.twitter.com/qmjnZTb5Lb— ICW (@InsaneChampWres) June 19, 2019लायनहार्ट का असल नाम एड्रियन मैक्कालुम था और वह लभगभ 10 सालों से UK के कई सारे रैसलिंग प्रमोशन में काम कर रहे हैं। वह TNA और WWE के भी कुछ शो में आ चुके हैं। उनके साथ काम कर चुके कई सारे सुपरस्टार्स ने भी खबर लगते ही ट्वीट किया जिसमें रॉब वेन डैम जैसे बड़े सुपरस्टार्स के नाम भी शामिल है।ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन ने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की 'गलती' सुधारते हुए किया खास ट्वीटमार्च 2014 में उन्होंने एजे स्टाइल्स के साथ एक मैच में हिस्सा लिया था इस दौरान लायनहार्ट ने अपनी गर्दन को बुरी तरह से चोटिल कर लिया था। उन्हें बताया गया था कि अब वह कभी भी रैसलिंग नहीं कर सकते हैं। इसके लगभग एक साल बाद एड्रियन ने रिंग में वापसी की।लायनहार्ट ने डॉक्टर्स की बातों को नजरअंदाज किया और अपने रैसलिंग करियर को जारी रखा। इसके बाद उन्होंने ICW की वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को भी जीता, उनका करियर सही चल रहा था।“One day you will eat your last meal,You will smell your last flower, you will hug your friend for the last time. You might not know it's the last time, that's why you must do everything you love with passion” #Afterlife @rickygervais— Lionheart (@LionheartUK) June 19, 2019उनकी मृत्यु का सही कारण तो सामने नहीं आया है, अभी भी इसका खुलासा होना बाकी है। इतने महीनों बाद ICW को जब पता चला तब उन्होंने लायनहार्ट की मृत्यु के बारे में बताया। ब्रिटिश रैसलिंग के कई सारे फैंस इस बात से बहुत ज्यादा दुःखी है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं