WWE Raw 25: एतिहासिक शो की अच्छी और बुरी बातें

WWE को हम सभी पिछले 25 साल से लगातार हर हफ्ते टेलीविजन पर शो को सकसेसफुली दिखाने के लिए बधाई देते हैं। वहीं ऑन स्क्रीन परफॉरमर्स और बैकस्टेज के बाकी सदसयों के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें शुभकामना देते हैं। वहीं इस हफ्ते के एपिसोड को कोई भी इसे वीक शो नहीं कह सकता, क्योंकि ये शो देखने के लिए बेहद शानदार था। दरअसल जो भी हमारे "वर्स्ट और बेस्ट" के पोस्ट-शो को फॉलो करता है वो देख सकता है कि हमने उनके कमेंट्स को कितना महत्व दिया है। आइए नजर डालते हैं रॉ की अच्छी और बुरी बातों पर:

Ad

1. बेस्ट: शानदार शुरूआत

एरीना में जब पहली बार विंस मैकमैहन आए थे, तो सभी ने उनकी कई साल से एंटरटेन करने वाली रूची और संकल्प का अभिवादन किया। वहीं कुछ ऐसे लम्हें थे, जब उन्होंने प्रोमो में हील का रूप लिया था और उसकी वजह से ऑडियंस उनके खिलाफ हो गई थी। दरअसल सभी जानते हैं कि आगे क्या होने वाला था। स्टोन कोल्ड ने एंट्री की और अपने पूर्व सहयोगी को बाहर किया, जिसके साथ-साथ उन्होंने विंस मैकमैहन के बेटे को भी बाहर किया। शो को शुरू करने का और कोई रास्ता नहीं था। वहीं क्राउड भी उस समय बहुत उत्साहित था। इसे भी पढ़ें: WWE Raw 25 के खत्म होने के बाद ट्रिपल एच ने क्या कहा ?

2.वर्स्ट: अंडरटेकर के लिए आगे क्या?

रैसलमेनिया 33 के बाद ऐसा पहली बार हुआ, जब द अंडरटेकर दिखाई दिए थे। वहीं आइकन अपने फ्यूचर के बारे में क्या कहने वाले थे इसका क्राउड को बेसब्री से इंतजार था। लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा। रैसलमेनिया 34 के मैच में भी उन्होंने जॉन सीना को चुनौती नहीं दी। वहीं रोमन रेंस से पिछले साल रैसलमेनिया में मुकाबले का कोई जिक्नर हीं लेना चाहते थे। द डैडमैन ने ये तक नहीं बताया था कि वो रिटायर होने वाले है या नहीं।

3.बेस्ट: जैरिको और इलियास का सैगमेंट

Y2J got the biggest pop of the night
Ad

जैरिको वो इंसान हैं, जिन्होंने कभी हार नहीं मानी। उन्होंने हमेशा ऊंचे स्रत पर लड़ाई की है और अपनी काबिलियत को हर अवसर पर साबित किया है। वहीं इसी के बाद, लोगों द्वारा उन्हें अच्छा रिएक्शन देखने को मिला। जैरिको की बैकस्टेज पर इलियास के साथ मुलाकात हुई, जोकि बहुत कम समय की और अजीब मुलाकात थी। वहीं कौन इन दोनों के बीच की बेहतर दोस्ती को देखने के लिए ऑन स्क्रीन पर फ्यूचर नहीं देखना चाहता?

4. वर्स्ट: लैजेंड्स

दरअसल कई सारी चीज़े ऐसी है, जो WWE कई सारे सुपरस्टार्स के लिए अच्छा और कुछ स्पेशल लेकर आ सकती है। वहीं कुछ स्टार्स बैकस्टेज पर APA कार्ड गेम के लिए दिखाई दिए और कुछ हंसते हुए और कैमरे में दिखाई देते हुए नजर आए। वहीं इतने सारे स्टार्स को एक साथ 3 घंटे के लिए टीवी पर देखनाभी काफी दिलचस्पी था। इसके अलावा, दिग्गज विमेन स्टार्स में लीटा को कैसे पीछे छोड़ा जा सकता है? हम सभी इन दिग्गजों को वापसी देखना चाहते हैं, वहीं उन्हें और भी स्टोरीलाइंस में जोड़ा जाना चाहिए था। वो शो वाकई में काफी यादगार रहा।

5.बेस्ट: शानदार मैच

रॉ के शो में दो दिग्गजों के बीच हुए मुकाबले ने शो को बेहद शानदार बना दिया था। द मिज़ ने अपने शानदार मैच के बाद इंटरकॉन्टीनेंटल चैंपिनशिप को हासिल किया। वहीं रोमन रेंस अपने ए-गेम मैच को लेकर आए। रोस्टर में शामिल इन दिग्गजों ने अपनी काबिलियत को दिखाकर कंपनी का भरोसा जीता है। फिलहाल यूनिवर्सल चैंपिनशिप से ज्यादा इंटरकॉन्टीनेंटल चैंपियनशिप सिनेरियो काफी उत्तेजित है।

6.वर्स्ट: रिवाइवल

दरअसल कुछ घंटे पहले आई रिपोर्ट के अनुसार। रिवाइवल सिर्फ इस शो का हिस्सा थे, ताकि दिग्गजों द्वारा उन्हें बाहर किया जाए, जिसमें रिवाइवल और ट्रिपल एच शामिल थे। क्या रिवाइवल को हील रूप में नजर आना चाहिए था। अगर रिवाइवल, ट्रिपल एच और दिग्गजों के खिलाफ ऊपर हमला करना चाहिए था। हालांकि ऐसा नहीं हुआ।

7. बेस्ट/वर्स्ट: द यूनिवर्सल टाइटल पिक्चर

पिछले हफ्ते, हमें ब्रॉन स्टोमैन का खतरनाक रूप देखने को मिला था। वहीं इस हफ्ते भी वैसा ही कुछ जारी रहा। वहीं ब्रॉन स्टोमैन ने भी ये साबित कर दिया है कि वो रॉयल रंबल में यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बन पाएंगे। WWE ने इन सभी को बुक किया है, लेकिन जो भी टीवी पर गो-होम शो में स्ट्रॉन्ग दिखाई देता है, वो पे-पर-व्यू में हार जाता है। केन अपनी फिउड में इतने अभाव नजर नहीं आए थे। वहीं WWE ने भी उन्हें स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए कुछ नहीं किया था लेखक- रिजु दासगुप्ता, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications