WWE Raw,27 मई, 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें

Enter caption

# बैकी लिंच का टैग टीम फ्यूड में शामिल होना- बुरा

Enter caption

इस हफ्ते रॉ ने एक अन्य सवाल यह खड़ा कर दिया है कि WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस द आइकॉनिक्स को किसी रेगुलर टैग टीम के साथ मैच क्यों नहीं दिया गया।

जब रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच को ही ऐसे मैचों का हिस्सा बनाना था तो विमेंस टैग टीम टाइटल लांच ही क्यों किया गया था। हालांकि नेओमी और टमिना ने टैग टीम फ्यूड में शामिल होने के संकेत दिए हैं। यदि यह टीम नहीं तो एलेक्सा ब्लिस और एलिसा फॉक्स भी द आइकॉनिक्स को टाइटल के लिए चैलेंज कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: एजे स्टाइल्स ने अपनी चोट के बारे में बताया

# बैरन कॉर्बिन को मिला यूनिवर्सल टाइटल शॉट- अच्छा/बुरा

Enter caption

इस बात में कोई संदेह नहीं है कि मेन रोस्टर में आने के बाद बैरन कॉर्बिन के प्रदर्शन में सुधार ही हुआ है। उन्हें जो भी किरदार मिला है, उन्होंने उसे बेहतर ढंग से पेश करने की काफी कोशिश की हैं। यह अलग बात है कि फैंस द्वारा उन्हें बिलकुल भी पसंद नहीं किया जाता।

इस मैच की बुरी बात यह है कि इसका अंत क्या होगा। रॉलिंस को जीत मिली, तो कॉर्बिन एक बार फिर दलदल में फंस जाएंगे। यदि ब्रॉक लैसनर ने कैश इन किया तो रॉलिंस को ताकतवर दिखाने के लिए इस मैच में कॉर्बिन की जीत जरूरी है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now