WWE Raw, 31 दिसंबर 2018: शो की अच्छी और बुरी बातें

सबसे पहले स्पोर्ट्सकीड़ा परिवार की ओर से आप सभी पाठकों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। पिछले साल की तरह से इस साल भी हम आपके लिए WWE रॉ, स्मैकडाउन लाइव और पीपीवी के शो की अच्छी और बुरी बातें लेकर आएंगे। हम उम्मीद करते हैं कि आप पाठकों का प्रेम हमारे लिए यूं ही बरकरार रहेगा।

बात करें अगर इस हफ्ते हुए मंडे नाइट रॉ के एपिसोड की तो यह शो उतना परफेक्ट तो नहीं लेकिन उतना बुरा भी नहीं हुआ। शो में कुछ अच्छे मुकाबले देखने को मिले तो कई बोरिंग सैगमेंट भी। इसके अलावा हमें कई शानदार चीजों के देखने की उम्मीद थी जो हमें रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में देखने को नहीं मिलीं।

खैर एक फैन के रूप में हमने इस शो की काफी एंजॉय किया। हमारा ऐसा मानना है कि रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड थोड़ा और बेहतर किया जा सकता था। खैर अब जब शो खत्म हो गया है तो अब बारी है कि हम इस शो के तमाम पहलुओं पर नज़र डालें।

हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी हम मंडे नाइट रॉ शो की कुछ अच्छी और कुछ बुरी बातें लेकर आएं हैं। तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र रॉ के इस हफ्ते के शो की कुछ अच्छी और बुरी बातों पर।

अच्छी बात: सैथ रॉलिंस और ट्रिपल एच का प्रोमो

Did anyone else get reminded of the Vince-AJ Styles segment here?

मंडे नाइट रॉ के हफ्ते के एपिसोड में ट्रिपल एच और सैथ रॉलिंस के बीच एक शानदार प्रोमो देखने को मिला। यह कहना गलत नहीं होगा कि ट्रिपल एच और सैथ रॉलिंस WWE के दो ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो सबसे शानदार प्रोमो देने की क्षमता रखते हैं।

इस प्रोमो के दौरान सैथ रॉलिंस और ट्रिपल एच के बीच थोड़ी बहुत गहमागहमी देखने को मिलती है। सैथ रॉलिंस, ट्रिपल एच से इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए रीमैच की मांग करते हैं लेकिन ट्रिपल एच उनकी इस मांग को साफ मना कर देते हैं।

Get WWE News in Hindi Here

बुरी बात: टैप्ड शो

Sadly, all of us knew the results beforehand

जैसा की नए साल का मौका है तो ऐसे में WWE के कई सुपरस्टार्स इस समय अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। ऐसे में कंपनी को शो के लिए पहले से रिकॉर्डिग करनी पड़ी। हालांकि इससे कई फैंस को मुकाबलों के नतीजे पता चल जाते हैं जिससे वह शो में थोड़ी कम दिलचस्पी लेते हैं।

इसके अलावा दो तरह के फैंस होते हैं जो टैप्ड शो के नतीजे कहीं से भी पता करने की कोशिश कर लेते हैं तो कुछ फैंस शो के टीवी पर आने का इंतजार करते हैं। टैप्ड शो के नतीजों को छुपाकर रखना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि कुछ लोग केवल टैप्ड शो के नतीजों को लीक कर उसे खराब करने की कोशिश करते हैं।

खैर इस हफ्ते के बाद ऐसे मौके ही आएंगे जब फैंस को टैप्ड शो देखने को मिलेगा। लेकिन इस हफ्ते हम इसे शो की बुरी बात के रूप में देखेंगे।

अच्छी बात: ड्रू मैकइंटायर के कैरेक्टर को फिर से मजबूत बनाना

McIntyre came across as a real star this week

मंडे नाइट रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में फैंस ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ ज़िगलर के बीच एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला। आपको बता दें कि ये एक स्टील केज मैच था। मुकाबले के दौरान मैकइंटायर ने डॉल्फ ज़िगलर की खूब पिटाई की।

ड्रू मैकइंटायर के इस अवतार को देखने के बाद हम सकते हैं कि वह अपने पुराने अंदाज में लौट आए हैं। आने वाले हफ्तों में हमें ड्रू मैकइंटायर का और भी खतरनाक अवतार देखने को मिल सकता है। मुकाबले के दौरान ड्र मैकइंटायर पूरी तरह से डॉल्फ ज़िगलर पर हावी थे।

कहीं भी ऐसा नहीं लगा जब डॉल्फ ज़िगलर मुकाबले में वापसी करते दिखें। आखिरकार इस मुकाबले में ड्रू मैकइंटायर ने शानदार जीत हासिल की। इस मुकाबले ने इस हफ्ते रॉ के शो को अच्छा बनाने में काफी मदद की। एक फैन होने के नाते हम उम्मीद करते हैं कि भविष्य में हमें WWE में ऐसे मुकाबले और देखने को मिलें।

बुरी बात: खराब टैग टीम मैच

This was one more puzzling booking decision by WWE

रॉ के पिछले हफ्ते के एपिसोड में WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन ने विमेंस टैग टीम टाइटल की घोषणा की जिसके बाद इस बात की संभावना थी कि इस हफ्ते फैंस को विमेंस टैग टीम मुकाबला देखने को मिले और ऐसा हुआ भी।

फैंस को रॉयट स्क्वायड बनाम बेली, साशा और एंबर मून के बीच मुकाबला देखने को मिला। हालांकि यह मुकाबला काफी निराश करने वाला था। इस मुकाबले के दौरान किसी भी सुपरस्टार्स की परफॉर्मेंस उतनी खास नहीं थी जिससे इस मुकाबले को शानदार बनाया जा सकता था।

इस मुकाबले में भले बी बेली, साशा बैंक्स और एंबर मून की जीत हुई हो लेकिन लेकिन उनकी इस जीत को शायद कुछ दिनों में भुला दिया जाएगा। हमारे ख्याल से इस टैग टीम मुकाबले में WWE को चाहिए था कि वह रोंडा राउज़ी और नतालिया को शामिल करता जिससे यह मुकाबला काफी शानदार हो सकता था।

अच्छी बात: आखिरकार अपोलो क्रूज़ को पुश मिला

It's great to see that he's finally getting his long-overdue push

रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में फैंस को बैटल रॉयल मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में अपोलो क्रूज़ ने 8 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर बैटल रॉयल जीत ली। आपको बता दें कि बैटल रॉयल जीतने वाले सुपरस्टार को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए डीन एम्ब्रोज़ से मुकाबला करना था।

ऐसे में फैंस को अपोलो क्रूज़ बनाम डीन एम्ब्रोज़ के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए एक शानदार मुकाबला देखने को मिला। हालांकि इस मुकाबले में एक कमी यह थी कि अपोलो क्रूज़ की परफॉर्मेंस बैटल रॉयल में जैसी थी वैसी डीन के खिलाफ मुकाबले में नहीं थी।

अपोलो क्रूज़ को भले ही डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन उन्हें बैटल रॉयल जीत के साथ एक बिग पुश मिला है। अपोलो क्रूज़ पिछले काफी समय से WWE में पुश का इंतजार कर रहे थे और आखिरकार रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में उन्हें ये पुश मिल ही गया।

बुरी बात: हीथ स्लेटर, रायनो, जिंदर महल और सिंह ब्रदर्स

Do you remember the time when he was the reigning WWE Champion?

मंडे नाइट रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में फैंस को जिंदर महल, सिंह ब्रदर्स बनाम हीथ स्लेटर, रायनो के बीच एक 3 ऑन 2 हैंडीकैप्ड मैच देखने को मिला। ईमानदारी से कहें तो यह मुकाबला केवल समय की बर्बादी से ज्यादा कुछ भी नहीं था।

हमारे ख्याल से WWE के इन सुपरस्टार्स को बैटल रॉयल में बुक करने का विकल्प था लेकिन कंपनी ने इन्हें हैंडीकैप्ड मुकाबले में बुक किया जो कि बेहद खराब मुकाबला था। इस मुकाबले में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला जिसकी हम यहां पर चर्चा कर सकें।

ना तो यह मुकाबला ज्यादा लंबा चला और ना ही इस मुकाबले में सुपरस्टार्स की कोई खास परफॉर्मेंस। हमारे ख्याल से WWE की क्रिएटिव टीम को इस तरह से मुकाबलों की बुकिंग पर ध्यान देने की जरूरत है। क्योंकि ऐसे ही मुकाबले शो का मजा किरकिरा कर देते हैं।

अच्छी बात/ बुरी बात: एलेक्सा ब्लिस का नया टॉक शो

The Goddess announced that she will host her very own talk show from next week

एलेक्सा ब्लिस कितनी शानदार हैं यह शायद हमें बताने की जरूरत नहीं। एक फैन होने के नाते हमें उनको स्क्रीन पर देखना काफी पसंद है लेकिन उनके नए टॉक शो को लेकर हम थोड़ा संशय में है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर वह टॉक शो में ज्यादा समय बिताएंगी तो इससे एक चीज सामने आती है कि वह फिलहाल तो रिंग में वापसी नहीं करने वाली हैं।

खैर अब ये आपको तय करना है कि आप एलेक्सा ब्लिस के टॉक शो को अच्छी बात के रूप में लेते हैं या फिर बुरी बात के रूप में। एक फैन होने के नाते हम उम्मीद करते हैं कि एलेक्सा ब्लिस जल्द रिंग में वापसी करें और हमें उनके धमाकेदार मुकाबले देखने को मिलें।

वापसी के बाद हम उनके रोंडा राउज़ी के खिलाफ मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं। तो ये थी इस हफ्ते रॉ के शो की कुछ अच्छी और कुछ बुरी बातें। जाते-जाते एक बार फिर से आप सभी पाठकों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अंकित कुमार

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications