WWE Raw, 7 जनवरी 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें

Was it worth the time?

इस हफ्ते फैंस को साल 2019 का मंडे नाइट रॉ का पहला एपिसोड देखने को मिला। शो का पहला हॉफ काफी शानदार था जिसमें हमें कई बड़े मुकाबले देखने को मिले लेकिन शो के दूसरे हॉफ ने इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ मजा खराब कर दिया।

इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में फैंस को WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार जॉन सीना की वापसी देखने को मिली। इसके अलावा शो में बहुत कुछ खास देखने को मिला। कुल मिलाकर देखा जाए तो शो में कई अच्छी बातें और कई बुरी बातें देखने को मिली।

इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं इस हफ्ते रॉ के एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातों पर।

अच्छी बात: पैक्ड शो

RAW was filled with top stars this week

पिछले कुछ हफ्तों से मंडे नाइट रॉ के एपिसोड कुछ खास देखने को नहीं मिले हैं जिसके कारण रॉ के एपिसोड की व्यूवरशिप में काफी गिरावट देखने को मिली। हालांकि इस हफ्ते का शो वैसा नहीं था।

रॉ के इस हफ्ते के शो में फैंस को सीना की वापसी के साथ उनका धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला। साथ ही ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन भी इस हफ्ते रॉ के शो में नज़र आए।

Get WWE News in Hindi Here

बुरी बात: मेन इवेंट में NXT सुपरस्टार का डेब्यू

How does this booking make any sort of sense at all?

कुछ हफ्ते पहले रॉ के एपिसोड में विंस मैकमैहन ने नए टैलेंट को मेन रोस्टर में शामिल करने का वादा किया था और इस हफ्ते उन्होंने अपना वादा पूरा भी किया। उन्होंने ना केवल रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान बल्कि मेन इवेंट में NXT सुपरस्टार लेसी इवांस का डेब्यू कराया।

हमारे ख्याल से WWE को ऐसा करने की जरूरत नहीं थी। स्टोरीलाइन के नजरिए से भी मेन इवेंट में डेब्यू कराने को कोई तुक नहीं बनता था। WWE को चाहिए था कि यहां EC3 को जिंदर महल के साथ मुकाबले में बुक किया जाता जो फैंस को काफी पसंद आता।

अच्छी बात: जीन ऑकरलन को श्रद्धांजलि

It's hard to believe that the legend is no longer with us

सबसे पहले तो हम आपको बताना चाहेंगे कि हम इस सैगमेंट के दौरान हल्क होगन की वापसी की बिल्कुल चर्चा नहीं कर रहे हैं। मंडे नाइट रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में WWE ने जीन ऑकरलन को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान हल्क होगन भी यहां मौजूद थे।

कई फैंस का यह भी मानना है कि यह हल्क होगन की वापसी का एक रास्ता है। आपको बता दें कि जीन ऑकरलन रैसलिंग जगत में एक जाना पहचान नाम थे। उन्होंने एक इंटरव्यूवर के तौर पर अपनी एक ख़ास पहचान बनाई थी।

बुरी बात: ब्रॉक लैसनर- ब्रॉन स्ट्रोमैन का सैगमेंट

This was absolutely cringe-worthy in every sense

रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में फैंस को ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन की वापसी देखने को मिली। हालांकि उनकी वापसी किसी फैंस को पसंद नहीं आई। दोनों सुपरस्टार्स ने इस हफ्ते केवल एक दूसरे पर शब्दों से वार किए।

फैंस यहां उम्मीद कर रहे थे कि उन्हें लैसनर बनाम स्ट्रोमैन के बीच फाइट देखने को मिले लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हमारे ख्याल से WWE इस सैगमेंट को और बेहतर बना सकता था। सभी फैंस चाहते हैं कि जब भी ये सुपरस्टार्स रिंग में आमने-सामने आए तब इनका मुकाबला जरूर हो।

अच्छी बात: फॉल्स काउंट कहीं भी

I quite liked the whole story of the fired up Seth Rollins

रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में सैथ रॉलिंस ने ट्रिपल एच से इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए रीमैच की मांग की थी जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। जिसके बाद फैंस को सैथ रॉलिंस बनाम डीन एम्ब्रोज़ के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिला।

खास बात यह थी कि इस मुकाबले की शर्त यह थी कि कहीं भी फॉल्स काउंट किया जा सकता है। हमारे ख्याल से इस शो की सबसे अच्छी बात के रूप में कहा जा सकता है। इस मुकाबले में भले ही किसी सुपरस्टार ने जीत हासिल की हो लेकिन मुकाबले की शर्त वाकई अच्छी बात थी।

बुरी बात: मिक्सड टैग टीम मैच

What has WWE done with Jinder Mahal, after making him the champion?

WWE के पास इस समय मिक्सड टैग टीम चैंपियनशिप नहीं है ऐसे में मिक्सड टैग टीम मुकाबले करने का कोई तुक नहीं बनता है। भले ही भविष्य में यह चैंपियनशिप आने वाली हो लेकिन हर हफ्ते इस तरह के मुकाबले केवल समय की बर्बादी हैं।

मिक्सड टैग टीम मुकाबला जिंदर महल, एलिसा फॉक्स बनाम अपोलो क्रूज, एंबर मून के बीच हुआ और ईमानदारी से कहें तो इस मुकाबले में किसी भी सुपरस्टार्स की परफॉर्मेंस देखने लायक नहीं थी।

बुरी बात/अच्छी बात: बैरन कॉर्बिन बनाम इलायस

WWE has not done justice to Elias' talents yet

मंडे नाइट रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में फैंस बैरन कॉर्बिन बनाम इलायस के बीच मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में बैरन कॉर्बिन ने आसानी से जीत हासिल की। आने वाले कुछ हफ्तों में फैंस को इनके और भी मुकाबले देखने को मिल सकते हैं।

अब ये आप को तय करना है कि आप रॉ के शो में हुए इस मुकाबले को अच्छी बात के रूप में लेते हैं या फिर बुरी बात के रूप में। ये थी रॉ के इस हफ्ते के शो की कुछ अच्छी और बुरी बातें।

लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अंकित कुमार

Quick Links