इस हफ्ते फैंस को साल 2019 का मंडे नाइट रॉ का पहला एपिसोड देखने को मिला। शो का पहला हॉफ काफी शानदार था जिसमें हमें कई बड़े मुकाबले देखने को मिले लेकिन शो के दूसरे हॉफ ने इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ मजा खराब कर दिया।"At #RoyalRumble, they WILL crown me NEW #UniversalChampion!" - @BraunStrowman to @BrockLesnar #RAW pic.twitter.com/6XE4HiKQxb— WWE (@WWE) January 8, 2019इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में फैंस को WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार जॉन सीना की वापसी देखने को मिली। इसके अलावा शो में बहुत कुछ खास देखने को मिला। कुल मिलाकर देखा जाए तो शो में कई अच्छी बातें और कई बुरी बातें देखने को मिली।इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं इस हफ्ते रॉ के एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातों पर।अच्छी बात: पैक्ड शोपिछले कुछ हफ्तों से मंडे नाइट रॉ के एपिसोड कुछ खास देखने को नहीं मिले हैं जिसके कारण रॉ के एपिसोड की व्यूवरशिप में काफी गिरावट देखने को मिली। हालांकि इस हफ्ते का शो वैसा नहीं था।रॉ के इस हफ्ते के शो में फैंस को सीना की वापसी के साथ उनका धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला। साथ ही ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन भी इस हफ्ते रॉ के शो में नज़र आए।Get WWE News in Hindi Here