सुपर शो डाउन के बाद अब बारी थी मंडे नाइट रॉ की। कई फैंस का मानना है कि सुपर शो डाउन एक शानदार था लेकिन हमारा ऐसा मानना है कि इस हफ्ते का मंडे नाइट रॉ, सुपर शो डाउन से काफी बेहतर रहा। शो के दौरान कई शानदार मुकाबले हुए तो कई चौंकाने वाली वापसी भी देखने को मिली।
कुछ मिलाकार देखा जाए तो इस हफ्ते रॉ का एपिसोड काफी शानदार रहा। हालांकि शो पर कुछ चीजें ऐसी भी हुईं जिसने शो का मजा किरकिरा कर दिया, जिसका मतलब है कि शो में कुछ अच्छी बातें भी हुईं तो कुछ बुरी बातें भी। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं इस हफ्ते रॉ के एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातों पर।
#अच्छी बात: दो शानदार वापसी
रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में कर्ट एंगल ने धमाकेदार वापसी की। क्राउन ज्वैल में होने वाले वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए रिंग में कई रैसलर्स एक साथ आए जिसमें कर्ट एंगल भी मौजूद थे हालांकि उन्होंने एक अलग तरह का मास्क पहना हुआ था। जैसे ही कर्ट ने अपने फेस से मास्क हटाया, उस समय एरिना में मौजूद फैंस का रिएक्शन देखने लायक था।
इसके अलावा इस एपिसोड में लिटा ने भी शानदार वापसी की। लिटा की वापसी इसलिए भी शानदार रही क्योंकि फैंस को उनकी वापसी की उम्मीद नहीं थी। इसके अलावा ट्रिश स्ट्रेटस की वापसी भी ठीक-ठाक रही।
#बुरी बात: वर्ल्ड कप के साथ गलती
हमारे ख्याल से WWE यूनिवर्सल वर्ल्ड कप के लिए उम्मीद कर रहा है कि इसमें कई देशों के अलग अलग सुपरस्टार नज़र आएंगे जिससे यह टूर्नामेंट शानदार होगा लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है।
WWE ने वर्ल्ड कप के अभी तक दो सुपरस्टार्स का ऐलान किया है और दोनों ही सुपरस्टार्स अमेरिकी है। ये दोनों सुपरस्टार्स कोई और नहीं बल्कि कर्ट एंगल और जॉन सीना है। हमारे ख्याल से WWE के पास अच्छा मौका था कि वह दूसरे देशों के सुपरस्टार्स जैसे फिन बैलर, केविन ओवंस के नाम का ऐलान कर सकता है।
#अच्छी बात: दो हील टर्न
फैंस जिस मुकाबले का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे उन्हें जल्द ही वह मुकाबला देखने को मिलने वाला है। इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में बेला ट्विंस ने रोंडा राउज़ी पर हमला किया और हील के रूप में बदल गई। हमारे ख्याल से शो में यह सबसे शानदार चीज थी।
इसके अलावा बॉबी लैश्ले का भी हील टर्न काफी शानदार था लेकिन सही मायनों में आज बेला ट्विंस ने बाज़ी मारी।
#बुरी बात: इलायस के लिए कोई फिउड नहीं?
इसमें कोई शक नहीं है कि फैंस इलायस को सिंगर के रूप में काफी पसंद करते हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि उन्हें फिउड में ना बुक किया जाए।
इस हफ्ते के रॉ के शो में इलायस की कोई फिउड देखने को नहीं मिली जो कि शो की सबसे बुरी बातों में से एक है।
#अच्छी बात: मेन इवेंट
रॉ के मेन इवेंट में द शील्ड और द डॉग्स ऑफ वॉर के बीच एक शानदार मुकाबला देखने को मिला। यह कहना गलत नहीं होगा कि जब भी दोनों टीमें रिंग में एक साथ आती है, तब-तब उनके बीच एक शानदार मुकाबला देखने को मिलता है।
इस मुकाबले में हमें कई हाई-फ्लाई मूव्स के साथ सभी सुपरस्टार्स द्वारा रिंग में शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिली।
#बुरी बात: इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप
द शील्ड में सैथ रॉलिंस शानदार काम कर रहे हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि WWE ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को भुला दिया है।
WWE को चाहिए कि वह इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए फिन बैलर जैसे सुपरस्टार्स को यूज करें। इसे ना केवल टाइटल टाइमलाइन में रहेगा बल्कि दूसरे सुपरस्टार्स को भी इससे फायदा होगा।
#अच्छी बात/ बुरी बात: पॉल हेमन
पॉल हेमन जब भी एरीना में आते हैं तब-तब फैंस उनके सैगमेंट का आनंद उठाते है लेकिन कई बार ऐसा भी लगता है कि पॉल हेमन जो भी कर रहे हैं वह पहले हो चुका है।
इसके अलावा इस हफ्ते वह अकेले ही एरीना में आए। हमारे ख्याल से बिना ब्रॉक लैसनर के उनका आना समय की बर्बादी करने जैसा है।
#अच्छी बात/ बुरी बात: डीएक्स की वापसी
इस हफ्ते रॉ के शो में शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच पुराने अंदाज में नज़र आए जिसका मतलब है कि डीएक्स की WWE में वापसी हो गई है। अब ये आप पर निर्भर करता है कि इसे आप शो की अच्छी बात के रूप में लेते हैं या फिर बुरी बात के रूप में।
अब Crown Jewel इवेंट में डीएक्स बनाम द ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन के बीच टैग टीम मुकाबला देखने को मिलेगा। सुपर शो डाउन में हुआ इनका मुकाबला तो कुछ खास नहीं था उम्मीद करते है कि Crown Jewel में इनका मुकाबला पहले से बेहतर हो।
लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अंकित कुमार