सुपर शो डाउन के बाद अब बारी थी मंडे नाइट रॉ की। कई फैंस का मानना है कि सुपर शो डाउन एक शानदार था लेकिन हमारा ऐसा मानना है कि इस हफ्ते का मंडे नाइट रॉ, सुपर शो डाउन से काफी बेहतर रहा। शो के दौरान कई शानदार मुकाबले हुए तो कई चौंकाने वाली वापसी भी देखने को मिली।कुछ मिलाकार देखा जाए तो इस हफ्ते रॉ का एपिसोड काफी शानदार रहा। हालांकि शो पर कुछ चीजें ऐसी भी हुईं जिसने शो का मजा किरकिरा कर दिया, जिसका मतलब है कि शो में कुछ अच्छी बातें भी हुईं तो कुछ बुरी बातें भी। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं इस हफ्ते रॉ के एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातों पर।#अच्छी बात: दो शानदार वापसीरॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में कर्ट एंगल ने धमाकेदार वापसी की। क्राउन ज्वैल में होने वाले वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए रिंग में कई रैसलर्स एक साथ आए जिसमें कर्ट एंगल भी मौजूद थे हालांकि उन्होंने एक अलग तरह का मास्क पहना हुआ था। जैसे ही कर्ट ने अपने फेस से मास्क हटाया, उस समय एरिना में मौजूद फैंस का रिएक्शन देखने लायक था।DX, Kurt Angle and Trish Stratus!!! Better not switch over to Nitro and miss this great 1999 action!!! #WWE #RAW— The Architect (@YankeesJetsFan1) October 9, 2018इसके अलावा इस एपिसोड में लिटा ने भी शानदार वापसी की। लिटा की वापसी इसलिए भी शानदार रही क्योंकि फैंस को उनकी वापसी की उम्मीद नहीं थी। इसके अलावा ट्रिश स्ट्रेटस की वापसी भी ठीक-ठाक रही।