#अच्छी बात: दो हील टर्न
फैंस जिस मुकाबले का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे उन्हें जल्द ही वह मुकाबला देखने को मिलने वाला है। इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में बेला ट्विंस ने रोंडा राउज़ी पर हमला किया और हील के रूप में बदल गई। हमारे ख्याल से शो में यह सबसे शानदार चीज थी।
इसके अलावा बॉबी लैश्ले का भी हील टर्न काफी शानदार था लेकिन सही मायनों में आज बेला ट्विंस ने बाज़ी मारी।
Edited by PANKAJ