WWE Raw, 1 जुलाई 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें

एजे स्टाइल्स का हील टर्न
एजे स्टाइल्स का हील टर्न

#3 अच्छी बात: समोआ जो को तकरतवर दिखाया जा रहा है

WWE हमेशा से ही चैंपियनशिप कंटेंडर और चैंपियन को रॉ और स्मैकडाउन के एपिसोड में किसी भी टैग टीम में डाल देती है, रॉ में भी कुछ ऐसा ही हुआ। रॉ के एपिसोड में न्यू डे और वाइकिंग रेडर्स-समोआ जो का टैग टीम मैच हुआ।

इस मैच में जो ने बड़े आराम से कोफी को तबाह कर दिया। WWE ने कोफी के लिए सही प्रतिद्वंद्वी को चुना है। शायद पॉल हेमन ने WWE चैंपियनशिप फ़्यूड को रोचक बनाने के लिए यह निर्णय लिया है।


#3 बुरी बात: स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को बुलाना

WWE के पास रॉ पर काफी सारी अच्छी टैग टीम जोड़ियां है लेकिन WWE ने NXT चैंपियंस को रॉ पर बुलाया। रॉ पर खुद रॉ टैग टीम चैंपियंस को आने का मौका नहीं मिल पा रहा है और NXT टैग टीम चैंपियंस को रॉ का हिस्सा बनाया गया।

WWE के पास द रिवाइवल, द उसोज़, हैवी मशीनरी, बी-टीम, न्यू डे और वाइकिंग रेडर्स जैसी बड़ी टीम मौजूद है फिर भी स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का मेन रोस्टर पर डेब्यू करवाना WWE की सबसे बड़ी गलती थी।

ये भी पढ़ें:- Raw में 2 पावरहाउस रैसलर्स ने तोड़ी बड़ी स्क्रीन, दोनों पहुंचे अस्पताल

Quick Links