रॉयल रंबल के बाद रॉ और स्मैकडाउन से ही रेसलमेनिया के लिए दिशा निर्धारित होती है, और इस वजह से इस हफ्ते के शो पर सबका काफी ध्यान था। इस हफ्ते स्मैकडाउन में काफी अलग और बेहतरीन सैगमेंट देखने को मिले जिन्होंने फैंस का मनोरंजन किया। उसके साथ साथ हमें कुछ कहानियाँ आगे बढ़ती हुई तो वहीँ कुछ रेसलर्स की वापसी भी देखने को मिली।दो घंटे के इस शो ने फैंस को काफी यादगार पल दिए, और अब ये देखना होगा कि क्या रेसलमेनिया के लिए कहानियाँ या लड़ाइयाँ केंद्र में होंगी या अभी कंपनी अपना सारा ध्यान सिर्फ सुपर शोडाउन से जुड़े मैचों पर लगा रही है। हर हफ्ते फैंस को एंटरटेनमेंट देने के प्रयास में कंपनी कभी कुछ अच्छे तो कुछ बुरे सैगमेंट या पल दे जाती है और इस एपिसोड में भी कुछ वैसा ही हुआ है।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो 2020 में धमाकेदार वापसी कर सकते हैंइस आर्टिकल में हम आपको उसके बारे में बताने वाले हैं:#3 अच्छा: बेली के लिए नई लड़ाईLIVE | #SmackDown can once again feel the glow. Hi @NaomiWWE! #WWEAustralia pic.twitter.com/Ae3n3FOCIC— WWE Australia (@WWEAustralia) February 1, 2020साशा बैंक्स से रेसलमेनिया में लड़ने से पहले स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन को एक फिलर फ्यूड की जरूरत थी, और ऐसा लगता है कि नेओमी के साथ उन्हें वो लड़ाई मिलेगी। नेओमी को रॉयल रंबल मैच में काफी अच्छा समर्थन मिला था, और वो काफी अच्छा प्रदर्शन भी करती हैं। इसको देखते हुए इनके बीच लड़ाई एक अच्छा विकल्प है।#3 बुरा: किंग कॉर्बिन और रोमन रेंस के बीच की लड़ाई को खत्म करने का तरीकाIt's never too early to start planning next year's Christmas card, Uce.#SmackDown @WWEUsos @WWERomanReigns @BaronCorbinWWE pic.twitter.com/7AQ0d3dyyC— WWE (@WWE) February 1, 2020किंग कॉर्बिन और रोमन रेंस के बीच का मैच तो रॉयल रंबल में ही खत्म हो जाना चाहिए था। कंपनी ने उसे इस हफ्ते भी करके कुछ ख़ास अलग नहीं किया क्योंकि इसको हम पहले भी देख चुके हैं। अब ये उम्मीद की जा सकती है कि ये लड़ाई आगे नहीं जाएगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं