WWE SmackDown, 31 जनवरी 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें

एक धमाकेदार एपिसोड
एक धमाकेदार एपिसोड

#3 अच्छा: ब्रॉन स्ट्रोमैन नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन गए हैं

ब्रॉन स्ट्रोमैन मेन रोस्टर का हिस्सा पिछले साढ़े चार साल से हैं, और ऐसे में ये उनका पहला टाइटल होना काफी हैरान करने वाली बात है। वहीँ 200 दिनों तक चैंपियन रहे शिंस्के नाकामुरा भी कोई खास धमाल नहीं कर सके, लेकिन ये माना जाना चाहिए कि ब्रॉन को इससे फायदा होगा और ये मुमकिन है कि वो रेसलमेनिया में टाइटल हार जाएं, लेकिन तबतक वो तीन महीने के लिए चैंपियन रह चुके होंगे।

ये भी पढ़ें: रोंडा राउजी ने शार्लेट फ्लेयर को WrestleMania में NXT चैंपियन को चैलेंज करने की सलाह दी

#3 बुरा: WWE शो को बड़ा और बेहतर बनाने के लिए कोई खास मेहनत नहीं कर रही है

पॉल हेमन जहाँ रॉ को एक अलग ही और अच्छे स्तर पर ले जा रहे हैं, स्मैकडाउन रिवर्स गियर में जा रहा है। इस स्थिति को रोका भी नहीं जा रहा है जो काफी हैरान करने वाली बात है, और कंपनी को इस तरफ सोचना चाहिए। एक शो काफी बेहतर और दूसरा अगर बुरा हो जाएगा तो उससे सबको नुकसान होगा।

Quick Links