WWE Smackdown Live, 9 अक्टूबर 2018: शो की अच्छी और बुरी बातें

Not the most exciting episode of SmackDown Live at all

सुपर शो डाउन के बाद यह स्मैकडाउन लाइव का पहला एपिसोड था। स्मकैडाउन लाइव का यह एपिसोड रॉ के मुकाबले काफी अलग था। WWE ने कई बड़ी चीजें स्मैकडाउन के 1000वें एपिसोड के लिए बचा कर रखी हैं।

हालांकि ये कहना सही नहीं होगा कि स्मैकडाउन लाइव के आज के एपिसोड में हमें रैसलिंग देखने को नहीं मिली। शो में कुछ अच्छे मैच हुए तो लंबे समय बाद बिग शो ने रिंग में वापसी। कुछ मिलाकर स्मैकडाउन का ये शो ठीक-ठीक रहा। शो में कई अच्छी बातें और बुरी बातें भी देखने को मिली। आइए एक नज़र डालते हैं स्मैकडाउन लाइव के आज के एपिसोड की कुछ अच्छी और बातों पर।

अच्छी बात: एवोल्यूशन पीपीवी के लिए एतिहासिक मुकाबला बुक

Both women gave it their all in the opening contest

स्मकैडाउन के इस एपिसोड में बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के बीच एवोल्यूशन पीपीवी के लिए मुकाबला बुक कर दिया गया है। स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए होने वाले इस मुकाबले की शर्त लास्ट वुमैन स्टैंडिंग मैच होगी।

इस हफ्ते भी दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक शानदार मुकाबला देखने को मिला। उम्मीद है एवोल्यूशन पीपीवी में इनका मुकाबला आज के मुकाबले से और शानदार होगा।

बुरी बात: जैफ हार्डी बनाम समोआ जो

I don't really think I enjoyed this match at all

स्मैकडाउन लाइव के इस एपिसोड समोआ जो बनाम जैफ हार्डी के बीच मुकाबला देखने को मिला। लेकिन इस मुकाबले का जिस तरह से अंत हुआ उसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी।

सुपर शो डाउन में एक शानदार मुकाबले देने के बाद समोआ जो का यह मुकाबला काफी कमोजर था। फैंस को इस मुकाबले से काफी उम्मीद थी। इस मुकाबले में जैफ ने जीत के साथ वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

अच्छी बात: द मिज, एजे स्टाइल्स और डेनियल ब्रायन

I thought both babyfaces did a commendable job in getting us excited for their match at Crown Jewel

फैंस एजे स्टाइल्स बनाम डेनियल ब्रायन के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए होने वाले मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि ऐसा कम ही होता है कि WWE बेबीफेस बनाम बेबीफेस प्रोग्राम बुक करे।

हमारे ख्याल से इस हफ्ते WWE ने मिज टीवी का शानदार सेटअप किया। जहां एजे स्टाइल्स और ब्रायन एक दूसरे का सम्मान करते नज़र आए। अगर WWE चैंपियनशिप के एजे बनाम डेनियल के बीच होने वाले मुकाबले में मिज दखल देते हैं तो यह काफी हैरान वाली चीज होगी।

बुरी बात: वर्ल्ड कप

How does this make sense from a booking perspective?

सऊदी अरब में होने वाले Crown Jewel पीपीवी में वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए अब तक 4 सुपरस्टार्स का ऐलान हो चुका है और हैरानी की बात यह है कि सभी सुपरस्टार्स अमेरिकी है।

वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का मतलब ही था कि इसमें दुनिया भर के सुपरस्टार्स शामिल होंगे लेकिन WWE ने अभी तक दूसरे देशों के एक भी सुपरस्टार के नाम का ऐलान नहीं किया है।

अच्छी बात: बिग शो की वापसी

I thought that Big Show looks great right now

WWE के सबसे लंबे चौड़े सुपरस्टार्स में से एक बिग शो ने लगभग एक साल बाद रिंग में वापसी की है। वापसी के साथ उन्होंने रिंग में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मुकाबला लड़ा।

इस मुकाबले में भले ही उनकी हार हुई हो लेकिन उनकी वापसी से अच्छी और कोई बात नहीं हो सकती है।

बुरी बात: रैंडी ऑर्टन का शांत व्यवहार

Orton seemed very well behaved this week, following his big match

रैंडी ऑर्टन ने स्मैकडाउन लाइव के आज के एपिसोड में बिग शो को हराकर एक बड़ा मुकाबला अपने नाम किया। लेकिन इस मुकाबले में रैंडी वैसे नज़र नहीं आए जैसेवह पिछली बार डिलिंजर और हार्डी पर बुरी तरह चीखे चिल्लाए थे।

हम उम्मीद कर रहे थे कि रैंडी ऑर्टन का खतरनाक रूप देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हमारे ख्याल इस हफ्ते उनसे बेहतर ब्री बेला थीं।

अच्छी बात/ बुरी बात: एडन इंग्लिश का सैगमेंट

I really had mixed feelings about this segment

स्मकैडाउन लाइव के आज के शो में एडन इंग्लिश आज फिर से लाना और खुद का पिछले हफ्ते का एक अधूरा वीडियो दिखाने आए। हालांकि रूसेव ने उन्हें वीडियो दिखाने से मना किया। लेकिन एडन ने पूरा वीडियो दिखाया।

वीडियो के आखिर में लाना, एडन को छोड़कर चली जाती हैं जिसके बाद फैंस ने एडन की खूब खिंचाई की। इसके बाद रूसेव ने एडनपर अटैक कर दिया। लेकिन एडन अपनी खैर मनाते हुए वहां से भाग गए।

इस पूरे सेगमेंट के दौरान फैंस काफी बोर हो रहे थे। हमारे ख्याल से अगर एडम की पत्नी भविष्य में आतीं है तो हमें रूसेव और लाना के बनाम एडन और उनकी पत्नी के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications