सुपर शो डाउन के बाद यह स्मैकडाउन लाइव का पहला एपिसोड था। स्मकैडाउन लाइव का यह एपिसोड रॉ के मुकाबले काफी अलग था। WWE ने कई बड़ी चीजें स्मैकडाउन के 1000वें एपिसोड के लिए बचा कर रखी हैं।हालांकि ये कहना सही नहीं होगा कि स्मैकडाउन लाइव के आज के एपिसोड में हमें रैसलिंग देखने को नहीं मिली। शो में कुछ अच्छे मैच हुए तो लंबे समय बाद बिग शो ने रिंग में वापसी। कुछ मिलाकर स्मैकडाउन का ये शो ठीक-ठीक रहा। शो में कई अच्छी बातें और बुरी बातें भी देखने को मिली। आइए एक नज़र डालते हैं स्मैकडाउन लाइव के आज के एपिसोड की कुछ अच्छी और बातों पर।अच्छी बात: एवोल्यूशन पीपीवी के लिए एतिहासिक मुकाबला बुकस्मकैडाउन के इस एपिसोड में बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के बीच एवोल्यूशन पीपीवी के लिए मुकाबला बुक कर दिया गया है। स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए होने वाले इस मुकाबले की शर्त लास्ट वुमैन स्टैंडिंग मैच होगी।Bring on Last Woman Standing. For three years this whole place couldn't keep me down, you really think Charlotte Flair can? pic.twitter.com/S4k32eRPSz— Rebecca Quin (@BeckyLynchWWE) October 10, 2018इस हफ्ते भी दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक शानदार मुकाबला देखने को मिला। उम्मीद है एवोल्यूशन पीपीवी में इनका मुकाबला आज के मुकाबले से और शानदार होगा।