स्मैकडाउन लाइव अच्छा शो था और ब्लू ब्रांड हमेशा से ही अच्छा होता है। हमारे हिसाब से शो के दौरान उचित मात्रा में चीजें हुई और इसके कारण यह जरूर देखा जाने वाला प्रोग्राम बना। हालांकि, ऐसा कैसे हो सकता है कि कोई शो बिना गलती के पूरा हो जाए।इस आर्टिकल में हम शो की अच्छी और बुरी दोनों बातों का जिक्र करेंगे। जाहिर तौर पर शो रोमन रेंस और किंग ऑफ रिंग के आस-पास घूमेगा तो आइए जानते हैं स्मैकडाउन लाइव शो की अच्छी और बुरी बातें।यह भी पढ़ें: सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के Raw टैग टीम चैंपियन बनने के 5 सबसे बड़े कारण#1 अच्छी बात: शार्लेट और बेली में होगी अगली दुश्मनी"At the end of day, I am the CHAMPION which means I am better than YOU, and it eats you up inside!" - #SDLive #WomensChampion @itsBayleyWWE to @MsCharlotteWWE pic.twitter.com/r897rXsL0q— WWE Universe (@WWEUniverse) August 21, 2019मोमेंट ऑफ ब्लिस के दौरान एलेक्स ब्लिस ने शार्लेट फ्लेयर को अपना स्पेशल गेस्ट बनाया था और अब यह साफ है कि स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप का अगला मुकाबला उनके और बेली के बीच लड़ा जाएगा। एक बार फिर से मेन पिक्चर में आने के लिए केवल शार्लेट नहीं बल्कि बेली को भी इस प्रोग्राम की जरूरत है। भले ही वह एंबर मून के खिलाफ शानदार मैच दे सकती हैं, लेकिन फिर भी स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप तब तक सेकेंड्री टाइटल का फील देगी जब तक कि बेली का सामना किसी स्टार से नहीं होता है।#1 बुरी बात: किंग ऑफ रिंग से बाहर हुए केविन ओवेंसMan to man, father to father, will @ShaneMcMahon reconsider his 100,000 dollar fine to @FightOwensFight? #SDLive pic.twitter.com/vlfEJOwN73— WWE Universe (@WWEUniverse) August 21, 2019केविन ओवेंस को जिस तरह से स्क्रीन पर दिखाया जा रहा है वह बेहद कम ही लोगों को पसंद आ रहा है। बेहद शानदार प्रोमो देने के बावजूद ओवेंस को लगातार पीछे रखा जा रहा है। इस बात से कोई भी खुश नहीं होगा कि ओवेंस को किंग ऑफ रिंग से बाहर कर दिया गया है। ओवेंस उस तरह के रेसलर हैं जो स्टोन कोल्ड के रास्ते पर चल रहे हैं, लेकिन स्टोन कोल्ड को हमेशा टूर्नामेंट जीतने के बाद ही सफलता मिली थी। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं