क्रिसमस और नए साल की आप सभी को बहुत बहुत बधाई। कई उतार चढ़ावों के साथ ये साल WWE के लिए एक यादगार साल साबित हुआ। अब वक़्त है जब हम आपको बताएंगे इस साल के आखिरी WWE स्मैकडाउन एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में।इस हफ्ते स्मैकडाउन का एपिसोड हर लिहाज़ से रोमांचक था। अगर कुछ छोटी चीज़ों को नज़रअंदाज़ कर दिया जाए तो साल का अंत करने के हिसाब से ये एपिसोड अच्छा था। तो चलिए नजर डालते हैं शो से जुड़ी अच्छी और बुरी बातें।#1 अच्छी बात: मेन इवेंटSome early mind games from @ShinsukeN don't impress @RusevBUL much. #SDLive #USTitle pic.twitter.com/fnUgP3Oj2W— WWE Universe (@WWEUniverse) December 26, 2018शिंस्के नाकामुरा के लिए आखिरकार वो पल आया ही गया जब उनको एक लंबे समय बाद कोई अच्छा मैच मिला। नाकामुरा ही अकेले ऐसे सुपरस्टार थे जिनको वो नहीं मिला था जिसके वो हक़दार थे। इतना ही नहीं जब उन्हें टाइटल्स जीतने के प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा था तब भी नाकामुरा को हर बड़े इनाम से वंचित रहना पड़ा। नाकामुरा एजे स्टाइल्स के सामने एक के बाद एक मैच हारे और अपने कद से काफी नीचे चले गए थे। US टाइटल पर काबिज़ रहते हुए भी उनका कार्यकाल ज़्यादा बेहतर नहीं था। मैच काफी देर तक चला और दोनों रैसलर्स ने एक दूसरे के सामने अच्छी चुनौती पेश की।The tide could be turning in favor of The #BulgarianBrute @RusevBUL... #SDLive #USTitle pic.twitter.com/EownTEhIpc— WWE Universe (@WWEUniverse) December 26, 2018जैसे जैसे मैच अपने अंत की ओर पहुंचा 'रुसेव डे' के नारों का शोर मचने लगा था। अंत में जब रुसेव जीत कर आखिरकार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बन गए तो फैंस की ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं था। हालांकि इस बात में कोई संदेह नहीं कि आने वाले वक़्त में नाकामुरा को अपनी प्रतिभा दिखाने के और मौके मिलने चाहिए।Get WWE News in Hindi Here