इस हफ्ते हुए रॉ के सबसे खराब एपिसोड के बाद अब बारी थी स्मैकडाउन लाइव की। हम कह सकते हैं कि इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव का एपिसोड मंडे नाइट रॉ के मुकाबले काफी अच्छा था। शो के दौरान कुछ अच्छे मुकाबले देखने को मिले तो आने वाले पीपीवी TLC के लिए बिल्डप भी देखने को मिला।
पिछले काफी समय से स्मैकडाउन लाइव को इस तरह के एपिसोड की जरूरत थी। सर्वाइवर सीरीज में स्मैकडाउन के खराब प्रदर्शन के बाद WWE के यह जरूरी हो गया था कि वह स्मैकडाउन लाइव के लिए कुछ बड़े कदम उठाए।
स्मैकडाउन के इस हफ्ते के एपिसोड में कई शानदार चीजें देखने को मिली लेकिन हम शो को परफेक्ट शो नहीं कह सकते हैं। शो में कई अच्छी चीजें हुई तो कई बुरी चीजें भी देखने को मिली। इसी कड़ी में हम हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी स्मैकडाउन लाइव के शो की कुछ अच्छी और बुरी बातें लेकर आए हैं। तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र डालते हैं स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के शो की अच्छी और बुरी बातों पर।
अच्छी बात: बैकी लिंच की वापसी
इस बात का हमेशा से ही फर्क पड़ता है कि शो की शुरूआत किस तरह से हुई है। अगर शो की शुरूआत शानदार होती तो फैंस पूरे शो को देखने के लिए दिलचस्पी दिखाते हैं लेकिन अगर शो की शुरूआत ही खराब हो जाए तो फिर शो में कितने भी शानदार मुकाबले देखने को क्यों ना मिलें, फैंस उसमें जरा भी दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं।
स्मैकडाउन के इस हफ्ते के एपिसोड में बैकी लिंच ने चोट के बाद वापसी की। उनकी वापसी के दौरान फैंस का रिएक्शन देखने लायक था। वर्तमान समय में स्मैकडाउन लाइव की सबसे पॉपुलर सुपरस्टार्स की वापसी ब्लू ब्रांड के लिए बेहद जरूरी थी।
उनकी वापसी के दौरान स्मैकडाउन लाइव की जनरल मैनेजर पेज और शार्लेट फ्लेयर भी मौजूद थीं।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
बुरी बात: द मिज का लगातार हारना
कुछ समय पहले तक अफवाहे ये चल रही थीं कि द मिज भविष्य में WWE चैंपियन बनने वाले हैं लेकिन वर्तमान में द मिज को बुकिंग को देखकर इस बात की बिल्कुल भी संभावना नहीं है कि द मिज फिलहाल WWE चैंपियन बनने की राह पर हैं।
स्मैकडाउन लाइव के पिछले हफ्ते के एपिसोड में द मिज की लोकल रैसलर्स के खिलाफ हार हुई थी जो कि काफी चौंकाने वाली बात थी। इस हार के बाद फैंस को लगा था कि शायद कंपनी द मिज की बुकिंग को लेकर थोड़ा ध्यान देगी लेकिन इस हफ्ते भी फैंस को निराशा हाथ लगी।
स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के एपिसोड में द मिज का मुकाबला कोफी किंग्सटन से हुआ, जहां द मिज को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा। हमारे ख्याल से WWE कहीं ना कहीं द मिज के कैरेक्टर को खत्म कर रही है जो कि आगे काफी नुकसान देने वाला है।
द उसोज़ बनाम द बार
इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में फैंस को द उसोज़ बनाम द बार के बीच एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले ने निश्चित रूप से इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव को बेहतर बनाने में काफी मदद की।
यह कहना गलत नहीं होगा कि मंडे नाइट रॉ के मुकाबले स्मैकडाउन लाइव में टैग टीम डिवीजन ज्यादा शानदार है। सर्वाइवर सीरीज में भी स्मैकडाउन लाइव की ओर से टैग टीम ने किक ऑफ शो में रॉ की टीम को हराकर जीत हासिल की थी।
द उसोज़ और द बार ने इस हफ्ते के एपिसोड में शानदार मुकाबला देकर यह साबित कर दिया है कि वह WWE की सबसे शानदार टैग टीमों से एक हैं। हमारे ख्याल से यह अच्छी बात है कि WWE टैग टीम डिवीजन पर ध्यान दे रहा है और उनकी शानदार बुकिंग कर रहा है। हमें आने वाले हफ्तों में टैग टीम डिवीजन में और धमाकेदार मुकाबले देखने को मिल सकते हैं।
बुरी बात: द बार और बिग शो का अलग होना
द बार और बिग शो इस हफ्ते के स्मैकडाउन के एपिसोड में साथ नज़र नहीं आए। पिछले हफ्ते एक अजीब मुकाबले के बाद बिग शो और द बार अलग-अलग हो गए थे। हालांकि अभी तक यह समझ नहीं आया कि WWE को अगर बिग शो और द बार को इतनी जल्दी अलग करना था तो इन्हें साथ लाने का क्या मतलब था।
यह वाकई काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि द बार के साथ मुकाबले को शानदार बनाने में मदद करने वाले बिग शो को इतनी जल्दी द बार से अलग कर दिया गया। कई फैंस इस बात से बिल्कुल भी खुश नहीं है। इसके अलावा WWE ने बिग शो के फ्यूचर को लेकर भी किसी तरह के संकेत नहीं दिए हैं।
एक WWE फैन होने के नाते हम जानते हैं कि WWE में कभी भी कुछ भी हो सकता है। ऐसे में हमें कंपनी में होने वाली सभी चौंकाने वाली चीजों के लिए तैयार रहना चाहिए, भले ही वह सही हो या फिर गलत।
अच्छी बात: समोआ जो बनाम जैफ हार्डी
स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के एपिसोड के साथ जैफ हार्डी को WWE में आए हुए 20 साल पूरे हो गए। यह जैफ हार्डी के लिए वाकई एक बड़ी उपलब्धि है। एक रैसलर के लिए 20 साल तक प्रोफेशनल रैसलिंग करते रहना कोई बच्चों का खेल नहीं है।
जैफ हार्डी के WWE में 20 साल होने पर कंपनी ने उन्हें शानदार तरीके से ट्रिब्यूट दिया। इस दौरान समोआ जो ने दखल देते हुए जैफ हार्डी को कई ऐसी बातें कहीं जिसको सुनकर जैफ हार्डी गुस्से में आ गए। इसके बाद जैफ हार्डी ने समोआ जो को मुकाबला करने की चुनौती दी लेकिन समोआ जो बिना मुकाबला किए चले गए।
हमारे ख्याल से WWE ने समोआ जो और जैफ हार्डी के बीच दुश्मनी के बीज बो दिए हैं। आने वाले कुछ हफ्तों में फैंस को दोनों सुपरस्टार्स के बीच कई धमाकेदार मुकाबले देखने को मिल सकते हैं।
बुरी बात: यूएस टाइटल के लिए अब तक कोई मैच नहीं
एक सुपरस्टार के लिए टाइटल होल्ड करना उतना अहम नहीं होता है जितना उस टाइटल को डिफेंड करना होता है। अगर आपको याद हो कि जॉन सीना जब यूनाइटेड स्टेट चैंपियन थे तो किस तरह से वह अपने टाइटल को डिफेंड करते थे लेकिन वहीं दूसरी ओर नाकामुरा जो कि यूनाइटेड स्टेट चैंपियन तो जरूर हैं लेकिन अभी तक टाइटल को डिफेंड करने के लिए मुकाबले में शामिल नहीं हुए हैं।
स्मकैडाउन लाइव के इस हफ्ते के एपिसोड में शिंस्के नाकामुरा ने रूसेव पर हमला किया तो फैंस को लगा कि शायद इस हफ्ते उन्हें यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिलेगा लेकिन यह मुकाबला रेफरी के दखल के बाद शुरू नहीं हो पाया।
हमारे ख्याल से यह शो की सबसे बुरी बात थी कि फैंस को पिछले काफी समय से यूएस टाइटल के लिए कोई भी मुकाबला देखने को नहीं मिल रहा है।
अच्छी बात/ बुरी बात: रैंडी ऑर्टन और रे मिस्टीरियो की दुश्मनी
पिछले हफ्ते हमने स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में देखा था कि रैंडी ऑर्टन ने रे मिस्टीरियो का मास्क उतार दिया था। इस हफ्ते भी रैंडी ऑर्टन रिंग में रे मिस्टीरियो के मास्क के साथ नज़र आए थे। रैंडी ऑर्टन ने रिंग में रे मिस्टीरियो के मास्क को लेकर कई बातें कहीं।
जिसके बाद रे मिस्टीरियो ने एंट्री करते हुए रैंडी ऑर्टन पर हमला बोल दिया। इसके बाद दोनों सुपरस्टार्स ने एक दूसरे पर हमले करने शुरू कर दिए। इस बीच रेफरी और WWE के अधिकारी रे मिस्टीरियो और रैंडी ऑर्टन को अलग करने पहुंच गए।
यह मुकाबला भले ही पूरा ना हुआ लेकिन WWE जिस तरह से इनकी स्टोरीलाइन को आगे बढ़ा रहा है वह काफी शानदार है।अब इसपर आपको विचार करना है कि आप इसे शो की अच्छी बात के रूप में लेते हैं या फिर बुरी के बात के रूप में।
अच्छी बात/बुरी बात: TLC पीपीवी में स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए होने वाले मुकाबले में असुका की एंट्री
ईमानदारी से कहें तो हम TLC पीपीवी में बैकी लिंच बनाम शार्लेट फ्लेयर के बीच सिंगल्स मुकाबला देखना चाहते थे लेकिन WWE ने स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते में विमेंस बैटल रॉयल में असुका को जीत दिलाकर TLC में स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए बैकी लिंच बनाम शार्लेट फ्लेयर के बीच मुकाबले में शामिल कर लिया है।
अब TLC पीपीवी में स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मुकाबला देखने को मिलेगा जिसमें बैकी लिंच, शार्लेट फ्लेयर और असुका नज़र आएंगी।
हालांकि असुका के इस मुकाबले में शामिल होने से उन्हें एक बार फिर ब्लू ब्रांड में अपनी जगह मजबूत करने का मौका मिलेगा। पिछले काफी समय से एक बिग पुश का इंतजार कर रहीं असुका के लिए चैंपियनशिप मुकाबले में शामिल होना बड़ी बात है। अब ये आप पर निर्भर करता है कि आप इसे शो की अच्छी बात के रूप में लेते हैं या फिर बुरी बात के रूप में।
लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अंकित कुमार