इस हफ्ते हुए रॉ के सबसे खराब एपिसोड के बाद अब बारी थी स्मैकडाउन लाइव की। हम कह सकते हैं कि इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव का एपिसोड मंडे नाइट रॉ के मुकाबले काफी अच्छा था। शो के दौरान कुछ अच्छे मुकाबले देखने को मिले तो आने वाले पीपीवी TLC के लिए बिल्डप भी देखने को मिला।पिछले काफी समय से स्मैकडाउन लाइव को इस तरह के एपिसोड की जरूरत थी। सर्वाइवर सीरीज में स्मैकडाउन के खराब प्रदर्शन के बाद WWE के यह जरूरी हो गया था कि वह स्मैकडाउन लाइव के लिए कुछ बड़े कदम उठाए।स्मैकडाउन के इस हफ्ते के एपिसोड में कई शानदार चीजें देखने को मिली लेकिन हम शो को परफेक्ट शो नहीं कह सकते हैं। शो में कई अच्छी चीजें हुई तो कई बुरी चीजें भी देखने को मिली। इसी कड़ी में हम हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी स्मैकडाउन लाइव के शो की कुछ अच्छी और बुरी बातें लेकर आए हैं। तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र डालते हैं स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के शो की अच्छी और बुरी बातों पर।अच्छी बात: बैकी लिंच की वापसीइस बात का हमेशा से ही फर्क पड़ता है कि शो की शुरूआत किस तरह से हुई है। अगर शो की शुरूआत शानदार होती तो फैंस पूरे शो को देखने के लिए दिलचस्पी दिखाते हैं लेकिन अगर शो की शुरूआत ही खराब हो जाए तो फिर शो में कितने भी शानदार मुकाबले देखने को क्यों ना मिलें, फैंस उसमें जरा भी दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं।स्मैकडाउन के इस हफ्ते के एपिसोड में बैकी लिंच ने चोट के बाद वापसी की। उनकी वापसी के दौरान फैंस का रिएक्शन देखने लायक था। वर्तमान समय में स्मैकडाउन लाइव की सबसे पॉपुलर सुपरस्टार्स की वापसी ब्लू ब्रांड के लिए बेहद जरूरी थी।Can't wait to see Becky Lynch return tonight on Smackdown. Becky and Seth are the WWE's best superstars going right now if you ask me, and really the only factors keeping the main rosters afloat. #SDLive #WWE— Mike Scudiero 🎙🇺🇸🇮🇹 (@mikescudiero) November 27, 2018उनकी वापसी के दौरान स्मैकडाउन लाइव की जनरल मैनेजर पेज और शार्लेट फ्लेयर भी मौजूद थीं।WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें