अच्छी बात/ बुरी बात: रैंडी ऑर्टन और रे मिस्टीरियो की दुश्मनी
Ad

पिछले हफ्ते हमने स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में देखा था कि रैंडी ऑर्टन ने रे मिस्टीरियो का मास्क उतार दिया था। इस हफ्ते भी रैंडी ऑर्टन रिंग में रे मिस्टीरियो के मास्क के साथ नज़र आए थे। रैंडी ऑर्टन ने रिंग में रे मिस्टीरियो के मास्क को लेकर कई बातें कहीं।
Ad
जिसके बाद रे मिस्टीरियो ने एंट्री करते हुए रैंडी ऑर्टन पर हमला बोल दिया। इसके बाद दोनों सुपरस्टार्स ने एक दूसरे पर हमले करने शुरू कर दिए। इस बीच रेफरी और WWE के अधिकारी रे मिस्टीरियो और रैंडी ऑर्टन को अलग करने पहुंच गए।
यह मुकाबला भले ही पूरा ना हुआ लेकिन WWE जिस तरह से इनकी स्टोरीलाइन को आगे बढ़ा रहा है वह काफी शानदार है।अब इसपर आपको विचार करना है कि आप इसे शो की अच्छी बात के रूप में लेते हैं या फिर बुरी के बात के रूप में।
Edited by PANKAJ JOSHI