WWE SmackDown Live, 31 जनवरी 2018: शो की अच्छी और बुरी बातें

#2 अच्छी बात: दोस्ती में दरार

जब रिंग में दो ऐसी टीमें हों जिनका भविष्य में आपस मे भिड़ंत तय है तो उनके बीच टकराव होना स्वाभाविक है। इससे मजेदार स्थिति पैदा होती है। शो के मुख्य इवेंट से ये पता चला कि कौन सी टीम में पहले दरार पड़ेगी।

स्टाइल्स और नाकामुरा के बीच दरार पड़ने के पहले ही ओवंस और जेन के बीच फूट पड़ गयी। दोनों ने रिंग में अच्छा काम किया और अपने दोस्ती की ओर सही इशारा किया। इससे अगले हफ्ते दोनों के बीच होने वाला मैच बेहद रोमांचक बन गया है।

मैच के बाद सैमी जेन का प्रोमो भी काफी अच्छा था, जहां उन्होंने सभी को ये याद दिलाया कि इतने समय तक कंपनी में लगातार अच्छा काम करने के बावजूद भी उन्हें कभी कोई ख़िताब नहीं मिला। अगले हफ्ते सैमी जेन और केविन ओवंस के बीच हमे एक अच्छा मैच मिलना चाहिए।