कल हुए मंडे नाइट रॉ के बाद आज के स्मैकडाउन लाइव से सभी को काफी उम्मीदें थी। हालांकि ये शो सबसे अच्छा शो नहीं रहा लेकिन फिर भी यहां सभी का भरपूर मनोरंजन हुआ। शो में ऐसे कई लम्हें थे जिन्होंने दर्शकों को शो से जोड़े रखा। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते हुए स्मैकडाउन लाइव शो की अच्छी और बुरी बातों का जिक्र करेंगे।
रॉ की तरह ही ये शो भी यूनाइटेड किंगडम से प्रसारित किया गया लेकिन रॉ के उल्ट ये दिलचस्प शो साबित हुआ। स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाने की ओर स्मैकडाउन लाइव ने अच्छा काम किया और WWE सर्वाइवर सीरीज़ का बिल्ड अप शानदार रहा। उम्मीद है अगले हफ्ते से दोनों शो एक दूसरे के शो में घुसपैठ करेंगे।
ये रहे इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव शो की अच्छी और बुरी बातें:
#1 अच्छी बात: एक अस्थिर टीम
द मिज़ और डेनियल ब्रायन को सह-कप्तान बनाये जाने की घोषणा से ही शो रोमांचक बन गया। अबतक दोनो के बीच अच्छा फिउड देखने मिला और सर्वाइवर सीरीज को ध्यान में रखते हुए स्टोरीलाइन दिलचस्प बनेगी। शेन मैकमैहन यहां डेनियल ब्रायन को शांत कप्तान और द मिज़ को ग़ुस्सैल कप्तान के रूप में देख रहे हैं।
आज के शो में जिस तरह से समोआ जो ने डेनियल ब्रायन को उकसाया जिसके बाद डेनियल ब्रायन अपने ग़ुस्से पर काबू न रख पाएं और सभी पर हमला शुरू कर दिया। उन्होंने बेबीफेस और शो के कमिश्नर शेन मैकमैहन पर भी हमला कर दिया और फिर रिंग छोड़कर चले गए। डेनियल ब्रायन का ये रूप देखने मे आगे भी दिलचस्प होगा। सर्वाइवर सीरीज का बिल्ड अप इसपर काफी निर्भर करेगा।
इस तरह की स्टोरीलाइन बेहद दिलचस्प है और आने वाले समय मे इसी आधार पर कहानी आगे बढ़ानी चाहिए। अगले हफ्ते के शो को लेकर हम सब बेहद उत्साहित हैं।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
#1 बुरी बात: क्या इसकी जरूरत थी
शेन मैकमैहन का WWE वर्ल्ड कप जीतना सभी के लिए हैरानी की बात थी और ऐसा कदम उठाए जाने को लेकर कई तर्क सामने आ रहे थे। कइयों का मानना था कि इसके बाद शेन मैकमैहन का हील टर्न होगा। तो वहीं कई ऐसा समझ रहे थे कि इसकी मदद से सर्वाइवर सीरीज की स्टोरीलाइन आगे बढ़ेगी। लेकिन इस हफ्ते ऐसा कुछ होते दिखाई नहीं दिया।
शेन मैकमैहन बेबीफेस रूप में ही दिखें और उन्होंने अपनी जीत का श्रेय बैकस्टेज स्टार्स को दिया जिसके बाद सवाल उठता है कि क्या उन्हें सच मे ये जीतना चाहिए था। ये वर्ल्ड जीतकर कोई दूसरा स्टार अपना करियर बना सकता था। शेन मैकमैहन द्वारा इसे जीतने का कोई मतलब नहीं बन रहा।
अगर द मिज़ इसे जीते होते तो हील रूप में अच्छा काम कर सकते थे। देखने वालों को भी उसमें मजा आता। शेन मैकमैहन को वर्ल्ड कप जितवाकर WWE ने मौका गंवा दिया।
#2 अच्छी बात: रैंडी ऑर्टन का रे मिस्टीरियो पर हमला
WWE में रैंडी ऑर्टन का किरदार सबसे उलझा हुआ किरदार है। हैल इन ए सैल पीपीवी के समय जैफ हार्डी के खिलाफ उनके फिउड से हमला पता चला कि वो किस हद तक जा सकते हैं। वहां उन्होंने स्क्रू ड्राइवर की मदद से जैफ हार्डी के कान घुमा दिए। उसी अंदाज में उन्होंने पिछले हफ्ते टाय डिलिंजर पर हमला किया।
यहां पर ऐसा नहीं लग रहा कि रे मिस्टेरियो, रैंडी ऑर्टन के अगले विरोधी होंगे। क्राउन ज्वेल पर दोनों की भिड़ंत हुई जिसे मिस्टेरियो ने जीता और उसके बाद रैंडी ऑर्टन ने उनपर भी हमला शुरू कर दिया। इस वजह से रे मिस्टेरियो क्राउन ज्वेल पीपीवी में अच्छे से काम नहीं कर पाएं।
इस हफ्ते वापस रैंडी ऑर्टन ने रे मिस्टेरियो के मैच के बाद उनपर RKO से हमला कर दिया। इसके बाद कहानी आगे कैसे बढ़ेगी ये देखना दिलचस्प होगा। हैरानी की बात ये है कि रैंडी ऑर्टन को टीम स्मैकडाउन का सदस्य नहीं बनाया गया।
#2 बुरी बात: रे मिस्टीरियो की गलती
एक समय पर ऐसा लगा कि रे मिस्टेरियो और एंड्राडे "सिएन" अलमास के बीच रात का सबसे बेहतरीन मैच हुआ। लेकिन मैच और शो के दौरान एक लम्हा ऐसा था जहां गलती हो गयी। ये वो लम्हा था जहां रे मिस्टेरियो अपने बॉटम रोप डाइव पर गलती कर बैठे।
इस गलती पर सुधार करते हुए मिस्टेरियो ने इसे DDT में बदल दिया। लेकिन उनकी ये गलती साफ साफ दिखाई दी और दर्शकों की नज़रों से ये बच न सकी। अगले हफ्ते जब ये दोनों स्टार्स दोबारा मिलेंगे तब वापस दोनों के बीच इससे भी बेहतर मैच देखने मिल सकता है।
अपनी चोटिल मैनेजर के बिना एंड्राडे "सिएन" अलमास में भी वो फुर्ती और तेज़ी देखने नहीं मिली। उम्मीद है कि वो जल्द ही लौट कर टीम का हिस्सा बने। इसके बाद दोनों मैक्सिकन स्टार्स की भिड़ंत देखने लायक होगी। दोनों की रैसलिंग स्किल कमाल की है।
#3 अच्छी बात: बैकी लिंच का प्रोमो
इस हफ्ते बैकी लिंच ने सर्वाइवर सीरीज के लिए एक जबरदस्त प्रोमो दिया। कल मंडे नाइट रॉ में रोंडा रॉउजी के प्रोमो का जवाब बैकी लिंच ने दमदार तरीके से दिया। जवाब देते हुए बैकी ने बताया कि उन्हें रोंडा की तरह चुनकर नहीं लाया गया था।
दर्शकों ने बैकी की बातों पर उनका जोरदार समर्थन किया और "बैकी - बैकी" की चैंट्स से एरीना गूंज उठा।बैकी लिंच यहां पीपल्स चैंपियन के रूप में दिखी। भले ही बैकी लिंच हील हैं और रोंडा रॉउजी बेबीफेस, सर्वाइवर सीरीज में दर्शक स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन के साथ खड़े दिखाई दे सकते हैं।
इसके अलावा एजे स्टाइल्स ने सर्वाइवर सीरीज पर ब्रॉक लैसनर के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर शानदार प्रोमो दिया। तो वहीं शिंस्के नाकामुरा ने भी रॉ के IC चैंपियन को दमदार प्रोमो दिया। दोनों ब्रैंड्स के बीच चल रहे ये दुश्मनी दिलचस्प मोड़ ले रही है।
#3 बुरी बात: डेब्यू पर हारना
निकी क्रॉस के डेब्यू को लेकर हम सब बेहद खुश हैं। वो सबसे अलग स्टार हैं और जिस तरह से डीन एम्ब्रोज़ अपने आप को लुनेटिक बताते है उससे अच्छा किरदार निकी क्रॉस निभाती हैं। इस वजह से बैकी लिंच के खिलाफ उनका मैच करवाना अच्छा कदम था लेकिन क्या ये कदम सही समय पर लिया गया?
रिंग में आते ही निकी क्रॉस अपने किरदार में दिखी। वो थोड़ी अजीब है और उनका प्रोमो डरावना था। रिंग में उनका प्रदर्शन कमाल का था। वो सैनिटी का हिस्सा हैं या नहीं इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।
निकी क्रॉस डेब्यू के बाद सैनिटी के साथ रहकर काम करती है या फिर अकेले ये देखने वाली बात है। वैसे प्रतिभाशाली सैनिटी भी यहां जॉबर्स की भूमिका में है, लेकिन यहां हम उम्मीद करते हैं आने वाले हफ्तों में निकी क्रॉस इससे कई गुना अच्छा प्रदर्शन करें।
#4 अच्छी और बुरी बात: महिलाओं की सर्वाइवर सीरीज टीम
निकी क्रॉस, द इकॉनिक्स और मैंडी रोस को छोड़कर लगभग सभी महिला स्टार्स सर्वाइवर सीरीज टैग टीम मैच के लिए चुने जा चुके थे। घोषणा होने के पहले ही सभी जानते थे कि इस टीम के सदस्य कौन होंगे। इसलिए ऐसा लगा कि इस सेगमेंट की कोई ज़रूरत नहीं है। यहां सभी स्टार्स का नाम एक साथ ले लिया गया।
इस सेगमेंट के दौरान मैंडी रोस का प्रोमो बेहद शानदार था। ये इस सेगमेंट की अच्छी बात रही। अच्छी बात ये है कि उन्हें अब स्टोरीलाइन दी गयी है और देखना दिलचस्प होगा कि वो इसके साथ कैसा काम करती हैं। शार्लेट फ्लेयर का शो में न दिखना थोड़ा हैरान करने वाला है लेकिन इससे उनकी स्टोरीलाइन दिलचस्प बन गयी है। अगले हफ्ते कहानी कैसे आगे बढ़ती है वो देखने के लिए सभी उत्साहित हैं।
लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी