#2 अच्छी बात: रैंडी ऑर्टन का रे मिस्टीरियो पर हमला
WWE में रैंडी ऑर्टन का किरदार सबसे उलझा हुआ किरदार है। हैल इन ए सैल पीपीवी के समय जैफ हार्डी के खिलाफ उनके फिउड से हमला पता चला कि वो किस हद तक जा सकते हैं। वहां उन्होंने स्क्रू ड्राइवर की मदद से जैफ हार्डी के कान घुमा दिए। उसी अंदाज में उन्होंने पिछले हफ्ते टाय डिलिंजर पर हमला किया।
यहां पर ऐसा नहीं लग रहा कि रे मिस्टेरियो, रैंडी ऑर्टन के अगले विरोधी होंगे। क्राउन ज्वेल पर दोनों की भिड़ंत हुई जिसे मिस्टेरियो ने जीता और उसके बाद रैंडी ऑर्टन ने उनपर भी हमला शुरू कर दिया। इस वजह से रे मिस्टेरियो क्राउन ज्वेल पीपीवी में अच्छे से काम नहीं कर पाएं।
इस हफ्ते वापस रैंडी ऑर्टन ने रे मिस्टेरियो के मैच के बाद उनपर RKO से हमला कर दिया। इसके बाद कहानी आगे कैसे बढ़ेगी ये देखना दिलचस्प होगा। हैरानी की बात ये है कि रैंडी ऑर्टन को टीम स्मैकडाउन का सदस्य नहीं बनाया गया।