#4 अच्छी और बुरी बात: महिलाओं की सर्वाइवर सीरीज टीम
Ad

निकी क्रॉस, द इकॉनिक्स और मैंडी रोस को छोड़कर लगभग सभी महिला स्टार्स सर्वाइवर सीरीज टैग टीम मैच के लिए चुने जा चुके थे। घोषणा होने के पहले ही सभी जानते थे कि इस टीम के सदस्य कौन होंगे। इसलिए ऐसा लगा कि इस सेगमेंट की कोई ज़रूरत नहीं है। यहां सभी स्टार्स का नाम एक साथ ले लिया गया।
Ad
इस सेगमेंट के दौरान मैंडी रोस का प्रोमो बेहद शानदार था। ये इस सेगमेंट की अच्छी बात रही। अच्छी बात ये है कि उन्हें अब स्टोरीलाइन दी गयी है और देखना दिलचस्प होगा कि वो इसके साथ कैसा काम करती हैं। शार्लेट फ्लेयर का शो में न दिखना थोड़ा हैरान करने वाला है लेकिन इससे उनकी स्टोरीलाइन दिलचस्प बन गयी है। अगले हफ्ते कहानी कैसे आगे बढ़ती है वो देखने के लिए सभी उत्साहित हैं।
लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी
Edited by PANKAJ JOSHI