रॉयल रंबल से पहले हुए मंडे नाइट रॉ के एपिसोड के बाद अब बारी WWE स्मैकडाउन लाइव की थी। रॉयल रंबल से पहले हुए स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में फैंस को कुछ शानदार सैगमेंट और मुकाबले देखने को मिले, हालांकि शो उतना परफेक्ट नहीं था जिसकी फैंस उम्मीद कर रहे थे।
फैंस रॉयल रंबल से पहले हुए स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के एपिसोड से काफी उम्मीद कर रहे थे लेकिन WWE उसमें खरा नहीं उतर पाया। खैर इस एपिसोड के बाद फैंस अब रॉयल रंबल का इंतजार कर रहे हैं। हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी हम स्मैकडाउन लाइव के शो की कुछ अच्छी और बुरी बातें लेकर आए हैं। तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र डालते हैं स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के शो की अच्छी और बुरी बातों पर।
अच्छी बात: शानदार मूव्स
स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के एपिसोड में फैंस को रे मिस्टीरियो बनाम एंड्राडे के बीच एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला। आपको बता दें कि यह मुकाबला 2 आउट ऑफ 3 फॉल था यानि इस मैच में जो सुपरस्टार दो बार पिन करेगा वह विजेता होगा।
इस मुकाबले की सबसे खास बात यह थी कि दोनों ही सुपरस्टार्स ने रिंग में जिस तरह से हाई फ्लाई मूव्स का इस्तेमाल किया, वह वाकई काबिले तारीफ था। खासतौर पर रे मिस्टीरियो जो हमेशा रिंग में शानदार हाई फ्लाई मूव्स के लिए जाने जाते हैं, उनकी परफॉर्मेंस इस मुकाबले में काफी उम्दा थी।
Get WWE News in Hindi here