रॉयल रंबल से पहले हुए मंडे नाइट रॉ के एपिसोड के बाद अब बारी WWE स्मैकडाउन लाइव की थी। रॉयल रंबल से पहले हुए स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में फैंस को कुछ शानदार सैगमेंट और मुकाबले देखने को मिले, हालांकि शो उतना परफेक्ट नहीं था जिसकी फैंस उम्मीद कर रहे थे।
फैंस रॉयल रंबल से पहले हुए स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के एपिसोड से काफी उम्मीद कर रहे थे लेकिन WWE उसमें खरा नहीं उतर पाया। खैर इस एपिसोड के बाद फैंस अब रॉयल रंबल का इंतजार कर रहे हैं। हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी हम स्मैकडाउन लाइव के शो की कुछ अच्छी और बुरी बातें लेकर आए हैं। तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र डालते हैं स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के शो की अच्छी और बुरी बातों पर।
अच्छी बात: शानदार मूव्स
स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के एपिसोड में फैंस को रे मिस्टीरियो बनाम एंड्राडे के बीच एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला। आपको बता दें कि यह मुकाबला 2 आउट ऑफ 3 फॉल था यानि इस मैच में जो सुपरस्टार दो बार पिन करेगा वह विजेता होगा।
इस मुकाबले की सबसे खास बात यह थी कि दोनों ही सुपरस्टार्स ने रिंग में जिस तरह से हाई फ्लाई मूव्स का इस्तेमाल किया, वह वाकई काबिले तारीफ था। खासतौर पर रे मिस्टीरियो जो हमेशा रिंग में शानदार हाई फ्लाई मूव्स के लिए जाने जाते हैं, उनकी परफॉर्मेंस इस मुकाबले में काफी उम्दा थी।
Get WWE News in Hindi here
बुरी बात: जैलिना वेगा को रिंग साइड से बैन करना
कई फैंस शायद यह सोच रहे होंगे कि हम जैलिना वेगा को इस लिस्ट में क्यों शामिल कर रहे हैं लेकिन ईमानदारी से कहें तो यहां पर उनकी चर्चा करने का तुक बनता है। इसमें कोई शक नहीं है कि जैलिना वेगा एक शानदार मैनेजर के रूप में हैं। उनके हावभाव किसी भी मुकाबले को शानदार बनाने के लिए काफी हैं।
इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में रे मिस्टीरियो बनाम एंड्राडे के बीच हुए मुकाबले में WWE ने जैलिना वेगा को रिंग साइड से बैन कर दिया था। हमारे ख्याल से कंपनी को ऐसा नहीं करना चाहिए था। उनके इस मुकाबले में दखल देने से मुकाबले का रोमांच बढ़ सकता था।
अच्छी बात: हर सुपरस्टार के लिए जगह
जैसा कि हमने पिछली स्लाइड में आपको बताया कि इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में हमें रे मिस्टीरियो बनाम एंड्राडे का मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले की जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम है।
जिन फैंस ने इस एपिसोड को मिस कर दिया है उन्हें हम बताना चाहेंगे कि इस मुकाबले के दौरान समोआ जो और फिर रैंडी ऑर्टन ने भी दखल दिया था। समोआ जो और रैंडी ऑर्टन के दखल के बाद इस बात की संभावना बढ़ गई है कि रॉयल रंबल पीपीवी में इनके बीच दिलचस्प नज़ारा देखने को मिल सकता है।
बुरी बात: यूएस टाइटल मैच के लिए कोई बिल्डअप नहीं
पिछले काफी समय से ऐसा लग रहा है जैसे WWE यूएस टाइटल को ज्यादा अहमियत नहीं देना चाहता है। तभी तो रॉयल रंबल पीपीवी में यूएस टाइटल मैच के लिए इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में कोई भी बिल्डअप देखने को नहीं मिला।
कंपनी को चाहिए था कि इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के एपिसोड में रूसेव और नाकामुरा को एक लड़ाई में शामिल किया जाता ताकि फैंस रॉयल रंबल में होने वाले इनके मुकाबले में दिलचस्पी दिखाते। हमारे ख्याल से कंपनी ने एक फिर अच्छी बुकिंग का मौका गंवा दिया।
अच्छी बात: मुस्तफा अली
पिछले कुछ समय में अगर किसी सुपरस्टार की पॉपुलैरिटी में इजाफा हुआ है तो वह केवल मुस्तफा अली हैं। हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी मुस्तफा अली एक शानदार मुकाबला देते हुए नज़र आए। स्मकैडाउन लाइव के इस हफ्ते के एपिसोड में उन्होंने समोआ जो के खिलाफ एक बेहतरीन मुकाबला दिया। इसके अलावा उनके प्रोमो को भी WWE यूनिवर्स ने काफी पसंद किया।
भले ही इस मुकाबले में मुस्तफा अली की हार हुई हो लेकिन उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से सभी फैंस का दिल जीत लिया। आने वाले समय में हम उम्मीद कर सकते हैं कि मुस्तफा अली कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार के रूप में सामने आएंगे।
बुरी बात: डेनियल ब्रायन का नया अवतार
डेनियल ब्रायन पिछले कुछ समय से जिस नए कैरेक्टर में नज़र आ रहे है वह उन्हें बिल्कुल भी सूट नहीं कर रहा है। इसमें कोई शक नहीं है कि ब्रायन एक चैंपियन हैं लेकिन वर्तमान में उनका कैरेक्टर बिल्कुल भी अच्छा नहीं है।
WWE यूनिवर्स डेनियल ब्रायन को इस रूप में ज्यादा पसंद नहीं कर रहा है। कंपनी को चाहिए जल्द ही वह डेनियल को पुराने अवतार में वापस लाएं, नहीं तो ब्रायन के कैरेक्टर को काफी नुकसान पहुंच सकता है। एक फैन होने के नाते हम उम्मीद करते हैं कि कंपनी इसपर जरूर ध्यान देगी।
अच्छी बात/ बुरी बात: नेओमी Vs मैंडी रोज
इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में हमें नेओमी बनाम मैंडी रोज के बीच मुकाबला देखना को मिला। पिछले हफ्ते हुए इनके सैगमेंट के बाद इस मुकाबले की संभावना बढ़ गई थी। हमारे ख्याल से यह मुकाबला उतना बुरा नहीं था।
मुकाबले के दौरान फैंस की मिली जुली प्रतिक्रिया थी। अब ये आपको फैसला करना है कि आप इसे शो की अच्छी बात के रूप में लेते हैं या फिर बुरी बात के रूप में। ये थीं इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव के शो की कुछ अच्छी और बुरी बातें।
लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अंकित कुमार