#3 अच्छी बात: मनोरंजक मेन इवेंट
रोमन रेंस और डॉल्फ ज़िगलर के बीच मेन इवेंट में एक मैच बुक किया गया था। इस मैच ने पूरे शो को खास बना दिया। डॉल्फ के साथ मैच से साफ हो गया कि रोमन रेंस के पास भी बढ़िया रेसलिंग स्किल्स है।
मैच के दौरान रिंग साइड पर हील सुपरस्टार्स मौजूद थे, जिसके बीच केविन ओवेन्स ने इंटरफेयर किया। उन्होंने रिंग में खड़े शेन मैकमैहन पर स्टनर लगाया और वहां से चले गए। WWE ने अपने मेन इवेंट को बढ़िया तरीके से अंजाम दिया।
#3 बुरी बात: न्यू डे की एंट्री
आपने भी ध्यान दिया होगा कि न्यू डे की एंट्रेंस के दौरान बिग ई के बोलने से पहले न्यू डे का सांग बजना शुरू हो गया था। WWE ने तुरन्त इसे सम्भाला लेकिन जबतक तो फैंस को भी पूरी तरह इस बोच का अंदाजा हो गया था।
स्मैकडाउन का शो अच्छा था इसलिए इस चीज़ को नजरअंदाज किया जा सकता है लेकिन यह WWE की बड़ी गलती रही। WWE को अपने प्रोडक्शन पर थोड़ा ध्यान देना होगा।
ये भी पढ़ें:- SmackDown में रोमन रेंस की धमाकेदार जीत के बाद फैंस की ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं