WWE SmackDown Live, 24 अक्टूबर 2017: शो की अच्छी और बुरी बातें

198_RAW_10232017mm_1820--8295eff8c15bb44c23fa2963214d94dd

इस हफ्ते रॉ के अंत ने काफी सुर्खियां बटोरी और फिर सभी इस बात पर चर्चा करने लगे कि इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ अपनी हुई बेइज्जती का बदला कैसे लेगें। ज़ाहिर सी बात है इसी वजह से ढेर सारे दर्शक स्मैकडाउन का शो देखने के लिए टीवी के सामने बैठे होंगे। यहां पर हम इस हफ्ते मिल्वौकी, विस्कॉन्सिन में BMO हैरिस बैंक ब्रैडली सेंटर में आयोजित स्मैकडाउन लाइव शो का विश्लेषण करेंगे। हालांकि शो से हमे जैसी उम्मीदें थी वैसा हमे कुछ देखने नहीं मिला लेकिन इसके साथ-साथ शो पर अच्छी बुकिंग देखने मिली। इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव शो की अच्छी और बुरी बातें।

#1 बुरी बात: RAW ने बदला नहीं लिया

कल के शो में हमने शेन मैकमैहन की अगुवाई में स्मैकडाउन लाइव के स्टार्स को मंडे नाइट रॉ पर कब्जा करते देखा। इसके बाद हम सब स्मैकडाउन के होने वाले एपिसोड को लेकर बेहद खुश थे। लेकिन स्मैकडाउन के शो को काफी सुरक्षित किया गया था और कई सुरक्षाकर्मी एरीना के बाहर मौजूद थे। लेकिन रॉ का कोई भी सुपरस्टार देखने नहीं मिला और इससे हमें काफी निराशा हुई। इससे रॉ एक कमज़ोर ब्रैंड साबित हो रहा है और उन दर्शकों को भी बुरा लग रहा है जिन्होंने रॉ का बदला देखने के लिए शो चालू किया। कर्ट एंगल द्वारा थोड़ी बहस भी यहां पर काम कर जाती। हम जानते हैं रॉ भी स्मैकडाउन पर कब्जा करेगी लेकिन फैंस आज के शो पर इसके होने की उम्मीद कर रहे थे।

#1 अच्छी बात: लॉजिकल बातें

19-01-59-d2b9c-1508898908-500

हैल इन ए सैल के बाद पहली बार शेन मैकमैहन स्मैकडाउन पर सामने आएं और उन्होंने WWE यूनिवर्स से बातें की। सामने आकर उन्होंने रॉ पर किये कब्जे की वकालत की। उन्होंने बताया कि कर्ट एंगल ने स्मैकडाउन लाइव रॉस्टर का मज़ाक उड़ाया था। हमेशा से स्मैकडाउन लाइव WWE का B शो रहा है और इसलिए शेन मैकमैहन के तर्क में दम दिखा। इससे पता चलता है कि उनके जैसे बेबीफेस ने हील का ये कदम क्यों उठाया। स्ट्रीलिनेबके लिए ही सही उनके द्वारा स्मैकडाउन पर कब्जा करना जायज़ लगा। इसके साथ साथ हमने ज़िगलर को बॉबी रुड से बात करते देखा जहां उन्होंने ये साफ कर दिया कि दोनों भले ही साथ में इंवेज़न कर रहे हो लेकिन वो दोस्त नहीं हैं। स्टोरीलाइन में इस तरह की बारीकी कमाल की थी।

#2 बुरी बात: बिना मतलब का फिउड

19-08-04-fe96c-1508899294-500

इस हफ्ते रूसेव, नाकामुरा और टाय डिलिंजर जैसे सुपरस्टार्स को टीवी पर आने का मौका नहीं मिला, लेकिन फिर भी बैरन कॉर्बिन और सिन कारा के बीच फाइट टीवी पर दिखाई गई। यहां पर हम सिन कारा की काबिलियत पर कोई उंगली नहीं उठा रहे लेकिन अगर बैरन कॉर्बिन को कोई दमदार विरोधी मिलेगा तो उससे उन्हीं को फायदा होगा। इस समय बैरन कॉर्बिन, सिन कारा के खिलाफ बिना मतलब के फिउड का हिस्सा हैं और इसे केवल समय बर्बाद करने के लिए किया जा रहा है ताकि कॉर्बिन सीधे सर्वाइवर सीरीज पर द मिज़ से लड़ सकें। अगर यहां पर सर्वाइवर सीरीज के मैच का जिक्र होता तो भी काम बन जाता।

#2 अच्छी बात: दो ऑथरिटी फिगर्स के बीच बहस

19-09-12-c0222-1508899652-500

शो की एक अच्छी बात ये थी कि डैनियल ब्रायन को शेन मैकमैहन द्वारा रॉ पर कब्जा करने का फैसला सही नहीं लगा। वो मैकमैहन द्वारा उठाए इस कदम के परिणाम को लेकर चिंतित दिखाई दिए। अंत मे दोनों ने इसी बात को छेड़ते हुए एक बेहतरीन टीजर दिया। किसी भी शो पर जब कोई दो अथॉरिटी होते हैं तो उन्हें बीच हमेशा झड़प होती रहती है, लेकिन स्मैकडाउन पर अब तक डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन साथ मे नज़र आएं हैं। इस सैगमेंट के बाद हम उम्मीद कर रहे हैं कि उनके बीच कुछ दिलचस्प बात आगे बढ़े।

#3 बुरी बात: जेम्स एल्सवर्थ को "कुत्ता" बनाना

19-10-29-ebb1a-1508900024-500

WWE ने शो पर इसके पहले हो चुकी सभी चीजें की है। उन्होंने जिंदा रैसलर्स को दफनाया है, आग लगाई है तो कईयों ने सैल के ऊपर से जानलेवा छलांग मारी है। लेकिन जेम्स एल्सवर्थ का कार्मेला के "लैपडॉग" से असली कुत्ता बनना थोड़ा अजीब और शर्मनाक था। एक समय पर जेम्स एल्सवर्थ अच्छा काम किया करते थे। याद है पिछले साल का सर्वाइवर सीरीज जहां स्मैकडाउन के मैस्कॉट बने जेम्स एल्सवर्थ ने स्ट्रोमैन को एलिमिनेट करवाया था। वो मजेदार लम्हा था। उन्हें इस तरह शो पर कुत्ता बनाना ज़रा सा भी मजेदार नहीं है और उनके लिए शर्म की बात है। इससे अच्छा तो वो कार्मेला के साथ थे।

#3 अच्छी बात: बैकी लिंच का खास लम्हा

19-10-47-1d762-1508900634-500

स्मैकडाउन लाइव रोस्टर पर सबसे खराब इस्तेमाल किये गए स्टार्स की सूची में ल्यूक हॉर्पर और बैकी लिंच का नाम सबसे ऊपर होगा। लेकिन फिर आज के शो में जिस तरह से स्मैकडाउन द्वारा सर्वाइवर सीरीज का बिल्ड अप हुआ उससे हम खुश हैं। ये बहुत बड़ी बात है क्योंकि बैकी लिंच ने फैटल 5 वे मैच जीता। लिंच द्वारा कोई बड़ी उपलब्धि हासिल किए काफी समय हो गया था। लिंच में काबिलियत है, प्रतिभा है और उनके पास WWE यूनिवर्स का समर्थन है। क्या ये सब चीज़ स्मैकडाउन लाइव विमेंस चैंपियन बनने के लिए काफी नहीं है? हम अगले हफ्ते इस डिवीज़न से एक ज्यादा अच्छे शो की उम्मीद कर रहे हैं। लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now