WWE SmackDown, 15 नवंबर 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें

स्मैकडाउन
स्मैकडाउन

#2 अच्छी बात: फायरफ्लाई फन हाउस और मिज़ टीवी का मेल

WWE में अगर फिलहाल दो सबसे अच्छे सैगमेंट और इंटरव्यू शोज़ की बात की जाए तो वह मिज़ टीवी और फायरफ्लाई फन हाउस सैगमेंट ही रहने वाला है। हमेशा यह दोनों सैगमेंट अगल-अलग समय पर दिखाई देते हैं।

आज हमें यह दोनों बड़े सैगमेंट साथ में स्मैकडाउन के मेन इवेंट में देखने को मिले जो काफी अच्छी बात थी। WWE ने इस प्रकार की चीज़ को बुक करके बढ़िया काम किया। हर एक फैन को मेन इवेंट पसंद आया होगा।


#2 बुरी बात: ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए कोई स्टोरीलाइन नहीं है

ब्रॉन स्ट्रोमैन के हालात फिलहाल WWE में सबसे ज्यादा खराब नजर आ रहे हैं। वह सर्वाइवर सीरीज की स्मैकडाउन टीम का हिस्सा है लेकिन वह उनके साथ स्टोरीलाइन में नहीं है।

इसके अलावा पिछले हफ्ते वह टायसन फ्यूरी के साथ दिखाई दिए थे और इस बार वह फिर ड्रू गुलक के साथ नजर आए। देखकर साफ पता चल रहा है कि इस बड़े सुपरस्टार के लिए कंपनी के पास कोई स्टोरीलाइन नहीं है।

ये भी पढ़ें:- भारतीय मूल के WWE रेसलर ने बतौर चैंपियन बनाया बड़ा रिकॉर्ड