डब्लू डब्लू ई (WWE) में कई सारी चैंपियनशिप मौजूद हैं लेकिन सबसे ज्यादा टाइटल चेंज 24/7 चैंपियनशिप के साथ होते हैं। इस वजह से ही बहुत कम समय में आर-ट्रुथ 20 बार के चैंपियन बन गए हैं। 24/7 चैंपियनशिप को ज्यादा लंबे समय तक अपने पास रखना काफी ज्यादा मुश्किल काम है।हाल ही में भारतीय मूल के WWE सुपरस्टार समीर सिंह ने यह कारनामा करके दिखा दिया है। दरअसल, वह सबसे ज्यादा लंबे समय तक 24/7 चैंपियन रहने वाले सुपरस्टार बन गए हैं। समीर सिंह ने पूरे UK और यूरोपियन टूर पर इस ग्रीन बेल्ट को अपने पास रखा है जो काफी ज्यादा मुश्किल चीज़ है क्योंकि सुपरस्टार्स कभी भी इस टाइटल गंवा सकते हैं।ये भी पढ़ें: AEW Dynamite की अच्छी-बुरी बातें: बड़े मुकाबले की घोषणा, नए सुपरस्टार का जबरदस्त डेब्यू22 दिनों का टाइटल रन ज्यादा नहीं लेकिन जब 24/7 टाइटल की बात आती है तो समीर ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वह अब 24/7 चैंपियनशिप इतिहास के सबसे लंबे चैंपियन बन गए हैं। समीर ने हाल ही में ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी। At 21 days and counting, I am now OFFICIALLY the longest the reigning 24/7 Champion in @WWE history! #ChristmasHasComeEarly #HappyHolidays #Bollywood247 pic.twitter.com/fnie7f8zCl— Singh Brothers (@SinghBrosWWE) November 14, 2019इसके साथ ही बताया कि वह इस चीज़ को सेलिब्रेट कर रहे हैं। अभी कहना तो मुश्किल है कि समीर सिंह इस टाइटल को क्रिसमस तक अपने पास रखते हैं लेकिन WWE में हर एक चीज़ सम्भव है। अब देखना होगा कि भारतीय मूल का यह सुपरस्टार कबतक चैंपियन बना रहता है। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं