फुल गीयर पीपीवी के बाद AEW का पहला डायनामाइट एपिसोड देखने को मिला। कंपनी ने पीपीवी द्वारा बने हाइप को कायम रखते हुए कई सारे अच्छे मैच और सैगमेंट बुक किए थे। कई मौकों पर AEW ने काफी अच्छा काम किया और कुछ जगहों पर फैंस निराश हुए। शो शुरुआत से लेकर अंत तक बढ़िया रहा, जहां हमें जॉन मोक्सली का मैच और अंत में टैग टीम चैंपियनशिप मैच देखने को मिला।आइए नजर डालते हैं AEW डायनामाइट शो की अच्छी और बुरी बातों पर।#1 अच्छी बात: जॉन मोक्सली और डार्बी एलिन के मैच की घोषणा.@JonMoxley on the brutal attack to Nakazawa!Watch #AEWDynamite LIVE on @TNTDrama 8e/7c pic.twitter.com/EdljkglqM0— All Elite Wrestling (@AEWrestling) November 14, 2019अगर AEW में दो सबसे अच्छे कैरेक्टर्स की बात की जाए तो वह जॉन मोक्सली और डार्बी एलिन के पास ही है। मोक्सली के गिमिक से तो हम सब परिचित हैं लेकिन एलिन का गिमिक सबसे अलग और अनोखा है। ये भी पढ़ें: पूर्व चैंपियन सीएम पंक ने दी WWE के बड़े शो में दस्तक, कॉन्ट्रैक्ट को लेकर जानकारी सामने आईजॉन मोक्सली ने आज अपने मैच के बाद AEW रोस्टर के किसी भी सदस्य को एक असली फाइट के लिए चैलेंज किया था। अपना मुकाबला जीतने के बाद एलिन ने मोक्सली के चैलेंज को स्वीकारा। अब अगले हफ्ते दोनों का मैच होगा।#1 बुरी बात: जैरिको और MJF के प्रोमो"Google it, baby. Google it" - @IAmJerichoWatch #AEWDynamite LIVE on @TNTDrama 8e/7c#AEWonTNT pic.twitter.com/N3Xo91i4s5— All Elite Wrestling (@AEWrestling) November 14, 2019अगर AEW के दो टॉप रेसलर्स की बात की जाए जिनके पास सबसे अच्छी प्रोमो स्किल्स है तो वह MJF और क्रिस जैरिको हैं। शुरुआत में दोनों ने काफी अच्छा प्रोमो कट किया लेकिन अंत खराब रहा।दरअसल, बाद में दोनों एक ही लाइन को बार-बार बोलते रहे जो थोड़ा अजीब था और फैंस को भी जरूर यह सैगमेंट पसंद नहीं आया होगा। अगर इसकी जगह दो और रेसलर्स प्रोमो सैगमेंट में जुड़ जाते तो यह पूरा एंगल बढ़िया रहता।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं