AEW Dynamite रिजल्ट्स: जॉन मोक्सली ने लड़ा मैच, टैग टीम चैंपियनशिप हुई डिफेंड
आज AEW का डायनामाइट एपिसोड आयोजित किया गया था। फुल गीयर के बाद यह ऑल एलीट रेसलिंग का पहला एपिसोड था और कंपनी ने बढ़िया काम किया।
जॉन मोक्सली का मैच देखने को मिला, इसके अलावा वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप भी डिफेंड हुई। आइए नजर डालते हैं AEW डायनामाइट के सभी मैचों के नतीजों पर।
# जॉन मोक्सली vs माइकल नाकाज़ावा
यह मैच काफी ज्यादा छोटा रहा जहां जॉन मोक्सली का पलड़ा पूरी तरह भारी दिखाई दिए। अंत में अपने फिनिशर पैराडाइम शिफ्ट की मदद से पूर्व WWE चैंपियन को जीत मिली।
नतीजा: जॉन मोक्सली की पिनफॉल की मदद से जीत हुई
मैच के बाद मोक्सली ने अपना प्रोमो कट करते हुए कैनी ओमेगा की तारीफ की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बैकस्टेज कोई नहीं है जो उनका सामना कर सके।
# जूरासिक एक्सप्रेस (मार्को स्टंट, जंगल बॉय) vs द डार्क ऑर्डर
मैच की शुरुआत से ही डार्क आर्डर का पलड़ा थोड़ा भारी रहा। दोनों टीमों ने काफी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन अंत में हील टीम ने फैटीलिटी की मदद से जूरासिक एक्सप्रेस पर बड़ी जीत दर्ज की।
नतीजा: डार्क ऑर्डर ने जंगल बॉय और मार्को स्टंट को हरा दिया
मैच के बाद अटैक जारी रहा और इस दौरान लूचासोरस ने वहां एंट्री की और अपने साथियों को बचाया।
# शॉन स्पीयर्स vs डार्बी एलिन vs पीटर एवलोन
यह मैच काफी अच्छा जा रहा था लेकिन अंतिम समय में हमें एक बड़ी इंटरफेरेंस देखने को मिली। जोई जनेला ने मैच के दौरान रिंग में आकर शॉन स्पीयर्स पर अटैक करना शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों लड़ते-लड़ते क्राउड में चले गए। अब रिंग में सिर्फ एलिन और एवलोन बचे थे। इस दौरान एलिन ने अपने फिनिशर कॉफिन ड्रॉप की मदद से जीत हासिल की।
नतीजा: डार्बी एलिन को थ्री वे मैच में जीत मिली
एलिन ने इसके बाद माइक उठाते हुए जॉन मोक्सली के चैलेंज को स्वीकारा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं