#3 अच्छा: मेन इवेंट मैच(अंत से पहले)
इस मेन इवेंट मैच का मकसद था रिंग से बैकस्टेज शिफ्ट करना। वहीं हुआ लेकिन इस मैच में सिर्फ एक ही बुरी बात हुई और वो थी इसका कम समय का होना और स्टील की वजह से मैच का अंत। अगर इस एक चीज़ को हटा दिया जाए तो ये मैच काफी अच्छा था।
ये भी पढ़ें: WWE में बूगीमैन द्वारा किए गए 5 घिनौने काम
#3 बुरा: कोई शर्त नहीं जुड़ी
केविन ओवेंस का सैगमेंट अच्छा था लेकिन इसके दौरान शेन मैकमैहन ने अपने करियर को दांव पर नहीं लगाया जो पूरे सैगमेंट को खराब कर गया। इस सैगमेंट को कंपनी ने काफी प्रोमोट किया था तो ये उम्मीद थी कि कुछ धमाल होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
#4 अच्छा/बुरा: समरस्लैम मैच का समय से पहले होना
इस मैच को समरस्लैम में होना चाहिए था, लेकिन स्मैकडाउन लाइव में भी इसने अच्छा काम किया। इसमें एलिस्टर ब्लैक को जीत मिली और ये एक अच्छा तरीका था जिससे उनका किरदार दोबारा से फैंस के बीच लाया जा सके।
Edited by Ankit