AEW Dynamite, 18 दिसंबर 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें

पैक ने नाकाजावा को किडनैप किया
पैक ने नाकाजावा को किडनैप किया

#2 अच्छी बात: नए स्टार को आगे आने का मौका मिला

डायनामाइट के एपिसोड में क्रिस जैरिको और जंगल बॉय का मैच देखने को मिला था। मैच में अगर जैरिको चाहते तो वह आराम से जंगल बॉय को पिन कर सकते थे लेकिन उन्होंने नए सुपरस्टार को आगे आने का मौका दिया।

इसके पहले भी जैरिको ने बतौर चैंपियन डार्बी एलिन को टाइटल के लिए मौका दिया है। AEW का नए सुपरस्टार्स को मौका देना अच्छी बात रही।

#2 बुरी बात: विमेंस डिवीज़न

कई मौकों पर देखा गया है कि ऑल एलीट रेसलिंग का विमेंस डिवीज़न ज्यादा बढ़िया काम नहीं कर पाता है। डायनामाइट के एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही हुआ। मैच ज्यादा बढ़िया नहीं थे।

इसके अलावा मुकाबले में बोच भी थे और AEW के पास कोई टॉप फेमल सुपरस्टार भी नहीं है। AEW की विमेंस चैंपियन भी लंबी समय से TV पर नजर नहीं आयी है। इसका कारण भी साफ नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें- WWE Year Ender, साल 2019 के 5 सबसे खराब पीपीवी