WWE SmackDown, 27 दिसंबर 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें

मॉन्स्टर ब्रॉन स्ट्रोमैन
मॉन्स्टर ब्रॉन स्ट्रोमैन

साल 2019 स्मैकडाउन के लिए खास रहा क्योंकि यहां से ब्लू ब्रांड का नया एरा शुरू हुआ। डब्लू डब्लू ई (WWE) ने साल के अंतिम एपिसोड को बढ़िया बनाया। शो के दौरान कई सारी बढ़िया चीज़ें हुई। देखा जाए तो शो अच्छा था और इसने हर एक फैन का मनोरंजन किया।

WWE ने शो के दौरान सिर्फ कुछ गलतियां की जिनपर फैंस की नजर गयी। WWE ने बुकिंग में कुछ जगह बढ़िया काम किया और कुछ जगह बड़ी गलतियां की। इसलिए हम बात करने वाले हैं 2019 के अंतिम स्मैकडाउन के एपिसोड की अच्छी और बुरी चीज़ों के बारे में।

#1 अच्छी बात: मैंडी, ओटिस और डॉल्फ

पिछले हफ्ते WWE ने मैंडी रोज़ और ओटिस के बीच लव एंगल दिखाया था। इसके बाद लग रहा था कि दोनों कुछ समय बाद साथ आ जाएंगे लेकिन इस एपिसोड में ही एक बड़ी चीज़ देखने को मिली।

WWE ने ज़िगलर को भी इस स्टोरीलाइन में जोड़कर फैंस को चौंका दिया। कंपनी ने एक और लव ट्रायंगल की शुरुआत कर दी है। पहले रॉ में इस प्रकार की स्टोरीलाइन देखने को मिली और अब स्मैकडाउन में भी बड़ी चीज़ होगी।

#1 बुरी बात: न्यू डे को सही उपयोग नहीं हुआ

स्मैकडाउन में न्यू डे ने ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ टीम बनाकर नाकामुरा, सिजेरो और सैमी जेन का सामना किया था। लग रहा था कि इससे न्यू डे को भी कुछ फायदा होगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।

WWE ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल की स्टोरीलाइन में लाने के लिए द न्यू डे का गलत तरीके से यूज किया। टैग टीम चैंपियंस को इस मैच से कुछ नहीं मिला, यह बुरी बात रही। WWE को न्यू डे को साइडलाइन नहीं करना चाहिए था।

ये भी पढ़ें:- 4 मौके जब WWE सुपरस्टार्स के बीच असल जीवन में लड़ाई हुई

#2 अच्छी बात: डेनियल ब्रायन ने ट्रिपल थ्रेट मैच जीता

डेनियल ब्रायन, द मिज़ और किंग कॉर्बिन के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला था। इस मैच के विजेता को रॉयल रंबल ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रे वायट के खिलाफ मैच मिलने वाला था।

हर फैन चाहता था कि डेनियल ब्रायन को रॉयल रंबल में टाइटल मैच मिले। आज मेन इवेंट में हुए मैच के दौरान ब्रायन को जीत मिली। WWE ने फैंस की बात मानी, यह शो की अच्छी बात रही।

#2 बुरी बात: रोमन रेंस vs किंग कॉर्बिन की दुश्मनी जारी रखना

कोई भी फैन रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन के बीच मैच नहीं देखना चाहता है। दोनों के बीच कई सारे मुकाबले देखने को मिल चुके हैं और अब फैंस इस स्टोरीलाइन से तंग आ गए हैं।

TLC के बाद लग रहा था कि WWE ने दोनों सुपरस्टार्स को अलग कर दिया है लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ क्योंकि आज फिर दोनों की स्टोरीलाइन आगे बढ़ी। दोनों रॉयल रंबल में मैच लड़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- साल 2019 के 12 सबसे यादगार पल जो फैंस को हमेशा याद रहेंगे

#3 अच्छी बात: सैमी जेन की रिंग में वापसी

सैमी जेन एक जबरदस्त रेसलर है लेकिन पिछले कुछ समय से वह WWE में कोई मैच लड़ते हुए नजर नहीं आए थे। स्मैकडाउन के दौरान सैमी ने लंबे समय बाद रिंग में वापसी की।

वह 6 मैन टैग टीम मैच का हिस्सा थे जहां उनकी टीम की हार हुई। खैर, सैमी को रिंग में काम करते हुए देखकर अच्छा लगा और ट्विटर पर भी सैमी की वापसी को लेकर बातें चल रही है।

#3 बुरी बात: ब्रॉन स्ट्रोमैन का डांस

ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE के मॉन्स्टर है और हर एक फैन को उनका सीरियस गिमिक पसंद आता है। वह हमेशा गुस्से में रहते हैं और आज मैच के दौरान भी वह गुस्से में नजर आए।

मैच के बाद उन्होंने न्यू डे के कहने पर डांस किया। यह चीज़ थोड़ी अजीब रही और फैंस को स्ट्रोमैन का यह सैगमेंट पसंद नहीं आया होगा। स्ट्रोमैन के इस सैगमेंट ने उन्हें फनी कैरेक्टर में ढाल दिया है।

ये भी पढ़ें:- WWE के 25 सबसे पैसे वाले सुपरस्टार्स