WWE Extreme Rules 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें

हार गए सैथ रॉलिंस
हार गए सैथ रॉलिंस

#2 अच्छी बात: लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच

WWE के पूरे मैच कार्ड में सिर्फ यहीं एक मैच था जिसमें कुछ एक्सट्रीम हुआ। WWE ने ब्रॉन स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ले की फ़्यूड का जबरदस्त तरीके से अंत किया। इस मैच से साफ हो गया कि WWE के पास एक नहीं 2 मॉन्स्टर है।

वहां बैठे फैंस को भी यह मैच बहुत पसंद आया, उन्होंने इस दौरान ECW के चैंट्स भी लगाए। WWE की ओर से यह एक्सट्रीम रूल्स का सबसे बढ़िया मैच था। इस मैच से बॉबी लैश्ले और ब्रॉन स्ट्रोमैन का कद बढ़ गया।


#2 बुरी बात: न्यू डे ने फिर चैंपियनशिप जीत ली

न्यू डे 6 बार की टैग टीम चैंपियंस बन चुकी है। WWE के पास कई अच्छी टीम है जो एक बार टैग टाइटल्स जीतने योग्य है। न्यू डे ने इससे पहले 5 बार टैग टीम चैंपियनशिप जीती है और उन्हें अभी एक टाइटल जीत की बिल्कुल भी जरूरत नहीं थी।

WWE मैच में हैवी मशीनरी को चैंपियनशिप दे सकती थी या फिर डेनियल ब्रायन और रोवन के टाइटल रन को थोड़ा लंबा खिंच सकती थी। WWE की यह एक बड़ी गलती रही।

ये भी पढ़ें:- द अंडरटेकर और रोमन रेंस ने जलवा बिखेरते हुए शानदार जीत हासिल की

Quick Links