#2 अच्छा: WWE चैंपियनशिप मैच
इस मैच को शो का सबसे अच्छा मैच कहना गलत नहीं होगा। इसके दौरान फैंस भले ही कोफ़ी किंग्स्टन का नाम पुकारते रहे, एक बात तो तय है कि मुस्तफा अली का इस मैच का हिस्सा होना ना सिर्फ इसके रोमांच को बढ़ा गया बल्कि उसने ये भी बताया कि क्यों कोफ़ी जैसे एक ज़बरदस्त रैसलर को रैसलमेनिया में मौका मिलना चाहिए। एक परफ़ॉर्मर के तौर पर मुस्तफा अली ने अपने काम से काफी लोगों को मुरीद बनाया है, इसलिए इस मैच में उनका प्रदर्शन सबसे महत्वपूर्ण था, और उन्होंने बिल्कुल भी निराश नहीं किया।
इनके हाई-फ़्लाइंग मूव्स ने इस मैच में काफी रोमांच भर दिया, और भले ही वो पिन कर दिए गए हो, एक बात तो तय है कि उनके फैंस की लिस्ट अब कम नहीं होगी। वैसे भी अगर आपके साथ डेनियल ब्रायन जैसा सब्मिशन एक्सपर्ट हो और साथ में केविन ओवेंस जैसे रैसलर तो रोमांच तो बेहतरीन होगा ही।